IMD Foundation Day: प्रधानमंत्री मोदी आज ‘मिशन मौसम’ का करेंगे शुरुआत, IMD विजन-2047 दस्तावेज भी जारी

साथ ही देश को 'मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट' राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ 'मिशन मौसम' का शुभारंभ करेंगे।

70
File Photo

IMD Foundation Day: प्रधानमंत्री (Prime Minister) नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) 14 जनवरी (आज) सुबह करीब 10ः30 बजे राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली (National Capital Delhi) के भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) (आईएमडी) के 150वें स्थापना दिवस (150th Foundation Day of IMD) के अवसर पर आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर वो उपस्थित जनसमूह को संबोधित भी करेंगे।

साथ ही देश को ‘मौसम के प्रति तैयार और जलवायु के प्रति स्मार्ट’ राष्ट्र बनाने के लक्ष्य के साथ ‘मिशन मौसम’ का शुभारंभ करेंगे। यह जानकारी भारत सरकार के पत्र एवं सूचना कार्यालय (पीआईबी) की विज्ञप्ति में दी गई है।

यह भी पढ़ें- Torres Jewelry Scam: 25 करोड़ रुपये खर्च कर मुख्य आरोपी ने बनाया प्लान, पुलिस का बड़ा खुलासा

उच्च-रिजॉल्यूशन वायुमंडलीय अवलोकन
पीआईबी की विज्ञप्ति के अनुसार, इस मिशन का लक्ष्य अत्याधुनिक मौसम निगरानी तकनीक और सिस्टम विकसित करके, उच्च-रिजॉल्यूशन वायुमंडलीय अवलोकन, अगली पीढ़ी के रडार और उपग्रहों एवं उच्च-प्रदर्शन कंप्यूटरों को कार्यान्वित करते हुए उच्‍चस्‍तरीय क्षमता को हासिल करना है। यह मौसम और जलवायु प्रक्रियाओं की समझ को बेहतर बनाने, वायु गुणवत्ता डेटा प्रदान करने पर भी ध्यान केंद्रित करेगा जो लंबे समय में मौसम प्रबंधन और हस्तक्षेप की रणनीति बनाने में सहायता प्रदान करेगा।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: संगम में अखाड़ों का अमृत स्नान शुरू, आज 2.5- 3 करोड़ श्रद्धालु लगाएंगे आस्था की डुबकी

आईएमडी विजन-2047 दस्तावेज भी जारी
पीआईबी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौसम संबंधी अनुकूलता और जलवायु परिवर्तन अनुकूलन के लिए आईएमडी विजन-2047 दस्तावेज भी जारी करेंगे। इसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन शमन की योजनाएं शामिल हैं। समारोह में आईएमडी के 150 की उपलब्धियों की झलक भी देखने को मिलेगी।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.