उत्तर प्रदेश में भारत को गाली देते हुए एक मुस्लिम युवका का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस मामले में जौनपुर के मछली शहर थाने में शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू की।
मोहम्मद नसीम नामक यह शख्स जौनपुर जिले का रहने वाला है और वह वीडियो में भारत को अपशब्द कह रहा है। इसके साथ ही जो शख्य उसका वीडियो बना रहा है, उसे वह धमकी भी दे रहा है। नसीम उसे कह रहा है- “कर दो वीडियो वायरल।”
यह नसीम पुत्र रजई जौनपुर का रहने वाला है।हिन्दुस्तान को गाली दे रहा @Uppolice से मेरा आग्रह इस ब्यक्ति पर कठोर से कठोर कारवाई हो @jaunpurpolicepic.twitter.com/c2DhKRP4Sb
— कैलाश नाथ यादव (@kailashnathsp) October 28, 2021
पुलिस ने मामले में उसे ढूंढ़ निकाला। उसके पिता का नाम रमजान है और वह मछलीशहर थाना क्षेत्र के सादीगंज उत्तरी कस्बे के रजई गांव का निवासी है। अब एक वीडियो में मोहम्मद नसीम अपने कृत्य के लिए माफ मांग रहा है। वीडियों में वह कह रहा है,”हिंदुस्तान में रहता हूं, हिंदुस्तान का नमक खाता हूं। इसलिए देशवासियों से निवेदन कर रहा हूं कि मुझे माफ कर दें। आइंदा ऐसी गलती नहीं होगी। हिंदुस्तान जिंदाबाद।”
देश के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग करने वाला अभियुक्त नसीम पुत्र रजई निवासी ग्राम सादीगंज उत्तरी कस्बा मछलीशहर थाना मछलीशहर जौनपुर को थाना मछलीशहर, जौनपुर पुलिस के द्वारा किया गया गिरफ्तार । pic.twitter.com/HXbPxfMGWl
— Jaunpur police (@jaunpurpolice) October 28, 2021
ये भी पढ़ेंः बड़ी कार्रवाई! विवादास्पद एनसीबी गवाह किरण गोसावी एक अन्य मामले में गिरफ्तार
एक अन्य वीडियो में आरोपी जमीन पर बैठकर माफी मांग रहा है। वह देशवासियों से माफ करने की अपील कर रहा है। वह कह रहा है कि नशे की हालत में उसने उस वीडियो को बनाया था। इसलिए उसे माफ कर दिया जाए।
यह नसीम पुत्र रमजान, जिला जौनपुर का रहने वाला है
हिन्दुस्तान को गाली और वीडियो बनाने वाले को धमका रहा था, जो करना है कर लो कह रहा था
उसके बाद आगे से थोड़ी सी
क टी हुई लाठी से
इसकी मालिश की गई यूपी पुलिस द्वारानतीजा आप सब देखिये pic.twitter.com/Z43UlZ3tA2
— भारत की बेटी (@Bhartiya___2) October 28, 2021
इन संगठनों ने दर्ज कराया मामला
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने इस वीडियो को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने 27 अक्टूबर को इसकी शिकायत मछलीनगर थाने में दर्ज कराई है। अपनी शिकाय में उन्होंने नसीम को देश के सौहार्द के लिए खतरा बताया है। फिलहाल आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 295ए और 153बी के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।