राजस्थान में फिर गर्मी ने ढाना शुरू किया कहर! जानें, कब मिलेगी राहत

राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप ने आमजन को परेशान किए रखा और पारा बढ़कर 42.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा।

140

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ की विदाई के साथ ही एक बार फिर गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले 24 घंटे में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 8 मई को प्रदेश के सभी जिलों का दिन का पारा 42 डिग्री सेल्सियस से अधिक मापा गया। सबसे अधिक पारा बांसवाड़ा में 46.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

बीती रात भी पारे में बढ़ोतरी 
राजधानी जयपुर में दिन भर तेज धूप ने आमजन को परेशान किए रखा और पारा बढ़कर 42.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा। बीती रात भी पारे में बढ़ोतरी हुई थी। सबसे अधिक रात का पारा भी बांसवाड़ा का 31.8 डिग्री सेल्सियस मापा गया। सिरोही 31, बाड़मेर 30.9, अजमेर 30.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

ये भी पढ़ें – शंघाई में लॉकडाउन और बीजिंग में जबरन टेस्ट! जानें, चीन में कोरोना से कितना बुरा है हाल

आगामी चार दिनों तक जारी रहेगा कहर
मौसम विभाग के अनुसार 9 मई से आगामी चार दिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हीट वेव का दौर जारी रहेगा। 9 मई को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, करौली, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और चूरू जिलों में हीट वेव चलेगी। 10 से 12 मई तक बांसवाड़ा, डूंगरपुर, धौलपुर, झुंझुनू, टोंक, करौली, सवाई माधोपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, चूरू जिलों में हीट वेव का दौर जारी रहेगा।

इन शहरों में ये है तापमान
-मौसम विभाग का कहना है कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश के कई भागों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अजमेर के दिन के पारे में 0.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.4 डिग्री, अलवर में 1.7 डिग्री, जयपुर में 1.1 डिग्री, पिलानी में 0.3 डिग्री, सीकर में 1.0 डिग्री, कोटा में 1.0 डिग्री, चित्तौडगढ़़ में 5.6 डिग्री, डबोक में 1.8 डिग्री, बाड़मेर में 1.3 डिग्री, जैसलमेर में 1.1 डिग्री, जोधपुर में 0.8 डिग्री, बीकानेर में 1.0 डिग्री, चूरू में 1.2 डिग्री, श्रीगंगानगर में 3.0 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में अजमेर का दिन का पारा सामान्य से 3.1 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 1.8 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। इसी प्रकार श्रीगंगानगर का दिन का पारा सामान्य की तुलना में 5.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

-प्रदेश में 8 मई को अजमेर में 43, भीलवाड़ा में 43.4, अलवर में 43.9, जयपुर में 42.6, पिलानी में 44.0, सीकर में 42.0, कोटा में 44.6, चित्तौडगढ़़ में 43.2, डबोक में 42.4, बाड़मेर में 46.3, जैसलमेर में 45.5, जोधपुर में 44.0, बीकानेर में 45.5, चूरू में 45.0, धौलपुर में 44.3, नागौर में 45.6, बूंदी में 44.6, अंता में 44.8, डूंगरपुर में 45.4, संगरिया में 44.2, जालोर में 45.1, सिरोही में 44.4, सवाई माधोपुर 42.8, करौली में 44.8, बांसवाड़ा में 46.5 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.