उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में गुरुवार (27 मार्च) को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रोजा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने चार बच्चों (Four Children) की हत्या करने के बाद खुद की जीवन लीला भी समाप्त कर ली। पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने शवों (Dead Bodies) को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है।
रोजा प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मानपुर चचरी निवासी राजीव (36) ने बीती रात किसी समय अपनी पुत्री स्मृति (12), कीर्ति (9), प्रगति (7) तथा पुत्र ऋषभ (5) की गला रेत कर हत्या कर दी और खुद भी घर के अंदर फांसी लगाकर कर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी सबसे पहले राजीव के पिता पृथ्वीराज को उस वक्त हुई। जब वो सुबह जब घर पहुंचे तो दरवाजे अंदर से बंद थे। छत के रास्ते किसी तरह अंदर गए तो वहां राजीव फंदे से लटका हुआ था और चारो बच्चो के शव चारपाई पर खून से लथपथ पड़े थे। राजीव की पत्नी अपने मायके गई हुई थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।सूचना पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी व अन्य अधिकारियों ने भी घटना स्थल का मौका मुआयना किया और परिजनों से घटना की जानकारी ली।
यह भी पढ़ें – Right to Education: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को मिलेगा शिक्षा का अधिकार
उन्होंने बताया कि राजीव का एक साल पहले एक्सीडेंट हो गया था सर में चोट लगने के कारण उसकी मानसिक स्थिति कुछ गड़बड़ थी और वह बहुत जल्द उग्र हो जाता था।
हत्या और आत्महत्या
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि एक युवक ने मानसिक परेशानी और पारिवारिक विवाद के चलते अपने चार बच्चों की हत्या कर खुदकुशी कर ली है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community