दिल्ली: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में आरोपी की पत्नी पर भी कसा शिकंजा, ये है आरोप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक अधिकारी को सस्पेंड करने का ऑर्डर दिया, जिसे पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार।

249

मृतक दोस्त की नाबालिग (Minor) बेटी से दुष्कर्म (Rape) करने वाले महिला और बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) के वरिष्ठ अधिकारी (Senior Officer) पर पुलिस (Police) की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने आरोपी प्रेमोदय खाखा (Accused Premoday Khakha) को गिरफ्तार (Arrested) करने के बाद अब उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में आरोपी की पत्नी पर भी उसका साथ देने का आरोप है।

क्या है पूरा मामला?
मामले में पीड़िता 12वीं कक्षा की छात्रा है। साल 2020 में उनके माता-पिता दोनों का निधन हो गया था। इसके बाद आरोपी पीड़िता को अपने घर ले आया। यहां 2020 से 2021 के बीच उसने अपने ही दोस्त की बेटी से कई बार रेप किया। आरोप है कि जब किशोरी गर्भवती हो गई तो आरोपी ने इस बारे में अपनी पत्नी को बताया, जिसने कथित तौर पर उसका गर्भपात करा दिया।

यह भी पढ़ें- सीरिया: इस आतंकी संगठन के ठिकाने पर रूस का हमला, मारे गए 8 आतंकवादी

कार्यालय से निलंबित
इस भयंकर घटना के सामने आने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपी अधिकारी को पद से निलंबित करने का निर्देश दिया है। साथ ही मुख्य सचिव से भी रिपोर्ट मांगी है। आम आदमी पार्टी विधायक सौरभ भारद्वाज ने पीड़िता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने की कार्रवाई
दिल्ली पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं और कड़े पॉक्सो अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। नाबालिग लड़की ने अपने साथ हुए अत्याचार की शिकायत थाने में दर्ज करायी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता फिलहाल तनाव और दबाव में है। घटना के बाद लड़की को पैनिक अटैक भी आया। फिलहाल वह बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। उनका बयान दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

देखें यह वीडियो- CM Yogi का बड़ा बयान, कहा- अब UP नहीं रहा बीमारू राज्य

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.