उत्तर प्रदेश में चुनाव के कारण बढ़ी शराब की तस्करी, ऐसे हुआ खुलासा!

उत्तर प्रदेश चुनाव में शराब के आदी मतदाताओं को लुभाने की भी राजनीतिक पार्टियों की तैयारी है। इसका खुलासा आबकारी विभाग की छापेमारी के दौरान हुआ है।

112

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आबकारी विभाग के विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान अभी तक अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध 47,866 ठिकानों पर छापेमारी में 4474 मुकदमे दर्ज किए गए।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि प्रदेश में चुनाव के दौरान अवैध रूप से बेचे जाने वाले शराब के विरुद्ध 05 जनवरी से अभियान चल रहा है। इसमें विभिन्न जनपदों में अभी तक 142211 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। 381742 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया है।

जांच के दौरान अवैध शराब बरामद
उन्होंने बताया कि मथुरा में रोड चेकिंग के दौरान एक हजार पेटी अवैध शराब की बरामद की गई और उसे जब्त कर लिया गया। मथुरा की तरह ही विभिन्न जनपदों में वाहन चेकिंग की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों पर तैनात आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान में एवं छापेमारी में 1761 अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं और 60 वाहनों को भी जब्त किया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.