Summer: आगामी गर्मी को देखते हुए पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल बैठक, अधिकारियों को दिया ये आदेश

आगामी गर्मी की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पीएम मोदी ने गुरुवार को लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की।

180

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गुरुवार (11 अप्रैल) को आगामी गर्मी (Summer) के मौसम (Weather) की तैयारियों की समीक्षा (Review) के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की। प्रधानमंत्री को आगामी गर्मी के मौसम अप्रैल से जून 2024 की अवधि के लिए तापमान दृष्टिकोण के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, गृह सचिव, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के अधिकारी शामिल हुए।

पीएमओ के अनुसार, इस बैठक में जरूरी दवाओं, आइस पैक, ओआरएस और पीने के पानी के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। इस दौरान लू से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की गयी।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: पीएम मोदी की आज जम्मू-कश्मीर और राजस्थान में जनसभा, दौसा में करेंगे रोड शो

स्थानीय भाषा जानकारी उपलब्ध हो
बैठक में निर्णय लिया गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी दी जाए। इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया कि लोगों को यह जानकारी स्थानीय भाषा में भी उपलब्ध हो। पीएम ने अस्पतालों में पर्याप्त तैयारी रखने के भी निर्देश दिए।

जागरूकता बढ़ाने पर जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र, राज्य और जिला स्तर पर समन्वय बनाकर काम करने की जरूरत है। प्रधानमंत्री ने अस्पतालों में पर्याप्त तैयारी के साथ-साथ जागरूकता बढ़ाने पर भी जोर दिया। उन्होंने जंगल की आग का शीघ्र पता लगाने और उसे बुझाने की आवश्यकता पर भी प्रकाश डाला।

महाराष्ट्र में भीषण गर्मी
बता दें कि महाराष्ट्र में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है। राज्य में कम से कम 15 स्थानों पर अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। जो सामान्य से कई डिग्री ज्यादा है। वहीं, भीषण गर्मी के कारण लू के मामले भी बढ़ रहे हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने इस वर्ष गर्मी के मौसम में लू चलने के साथ ही सामान्य से अधिक तापमान की भविष्यवाणी की है। आईएमडी के अनुसार, महाराष्ट्र में इस वक्त पड़ रही भीषण गर्मी का कारण उत्तर-पश्चिम भारत के गर्म इलाकों से आ रही हवा और महाराष्ट्र और आसपास के इलाकों पर बना एंटी-साइक्लोनिक सर्कुलेशन है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.