ओडिशा (Odisha) में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे (Train Accident) के मद्देनजर मडगांव स्टेशन (Madgaon Station) पर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Goa-Mumbai Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाने का समारोह रद्द (Cancelled) कर दिया गया है। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 जून को सुबह वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे, जबकि समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मडगांव स्टेशन पर मौजूद रहना था।
बालासोर में 2 जून की देर शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और एसएमवीपी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई कोच हादसे का शिकार हो गए। इस दु:खद घटना में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 900 से अधिक घायल हो गए है।
यह भी पढ़ें- ओडिशा जाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दुर्घटनास्थल का लेंगे जायजा
इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई लोगों ने दुख जताया है। साथ ही इस हादसे में मरने वालों के परिजनों को प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से 2 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की गई है।
देखें यह वीडियो- छत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक की 350वीं वर्षगांठ पर बोले पीएम मोदी
Join Our WhatsApp Community