दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 18 अप्रैल दोपहर गोली चलाने के फरार एक आरोपी घर पूछताछ करने गई पुलिस टीम पर एक बार फिर पथराव की घटना सामने आई। पुलिस कार्रवाई के विरोध में कुछ लोगों ने पथराव का प्रयास किया। हालांकि, इलाके में भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल ने लोगों को काबू किया और पथराव करने वाले एक शख्स को हिरासत में ले लिया है। इलाके के डीसीपी उषा रंगनानी का कहना है कि पुलिस टीम पर पत्थर फेंकने वाले शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है।
दरअसल पुलिस गोली चलाते हुए एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसकी जांच में जुटी है। वीडियो में गोली चलाते हुए दिखाई देने वाले फरार शख्स के बारे में उसके परिजनों से पूछताछ करने के लिए पुलिस टीम उसके घर पहुंची थी। चूंकि वीडियो में दिखाई देने वाला शख्स सोनू घटना के बाद से ही फरार है और उसका फोन भी बंद है। लिहाजा पुलिस टीम उसकी पत्नी को पूछताछ के लिए अपने साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंची थी। लेकिन सी ब्लॉक निवासी सोनू की पत्नी व उसके कुछ करीबी लोगों ने पहले तो इसका विरोध किया फिर पुलिस पर पथराव करने की कोशिश भी। आरोपी सोनू फिलहाल फरार है, वह जहांगीरपुरी के सी ब्लॉक में रहता है। पुलिस उसकी तलाश में उसके करीबी नेटवर्क के लोगों से पूछताछ कर उसके संभावित ठिकानों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें – अब वकील गुणरत्न सदावर्ते के खिलाफ यहां भी दर्ज हुआ मामला!
क्या कहना है डीसीपी का
उधर इस मामले को लेकर इलाके की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि सोशल मीडिया में 17 अप्रैल को एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें यह दिखाई दे रहा था कि 16 अप्रैल को जहांगीरपुरी इलाके में दंगे के दौरान नीले कुर्ते में एक शख्स गोली चला रहा है। वीडियो गोली चलाते हुए दिखाई देने वाले इस शख्स की तलाश में उत्तर पश्चिम जिले की पुलिस टीम सीडी पार्क रोड स्थित उसके घर पर तलाशी लेने और उसके परिजनों से उसके ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाने के लिए पहुंची थी। तभी परिजनों ने पुलिस टीम पर दो पथराव किए। पुलिस ने एक शख्स को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
क्या कहना है आरोपी की मां का
आरोपी सोनू की मां ने यह कहा कि घटना वाले दिन दूसरे गुट के लोग वहां पहुंचे तो कहीं उसकी पिटाई न कर दें, इस डर में उसके बेटे ने गोली चला दी थी। लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। मां ने कहा कि सोनू की मां ने कहा कि उसका बेटा डर के कहीं भाग गया है। वहीं पुलिस वालों ने आकर उसका पूरा घर छान मारा है। सोनू चिकन का काम करता है। सोनू फिलहाल फरार है। वहीं उसके भाई सलीम चिकना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूरा परिवार पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। मां ने यह आरोप भी लगाया कि उसका छोटा बेटा सलीम हिंसा में शामिल नहीं था, बावजूद इसके उसको भी पुलिस ने पकड़ लिया