आयकर विभाग ने पटना, भागलपुर, डेहरी, लखनऊ और दिल्ली में सोने और हीरे के आभूषण तथा रियल एस्टेट के कारोबार से जुड़े कुछ समूहों से संबंधित 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी और जब्ती की कार्रवाई की। आयकर विभाग ने छापेमारी के दौरान करीब 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है।
वित्त मंत्रालय ने 22 नवंबर को जारी एक बयान में बताया कि आयकर विभाग ने गत 17 नवंबर को हीरे के आभूषण और रियल एस्टेट के कारोबार में लगे कुछ समूहों से संबंधित 30 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। आईटी को इस छापेमारी के दौरान आयकर चोरी से जुड़े कई सबूत मिले हैं।
बेहिसाब नकदी और 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण जब्त
मंत्रालय के मुताबिक आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस तलाशी अभियान के दौरान बेहिसाब नकदी और 5 करोड़ रुपये से ज्यादा के आभूषण जब्त भी किए। इसके साथ ही आयकर अधिकारियों ने छापेमारी में कुल 14 बैंक लॉकरों को सीज किया है। विभाग को इस छापेमारी में अब तक 100 करोड़ रुपये से अधिक के बेहिसाब लेन-देन का पता चला है। आयकर विभाग की आगे की जांच अभी चल रही है।