महाराष्ट्र का धनकुबेर: बेचता था लोहा लेकिन घर में छुपा रखा था सोना हीरा और नकदी, अघोषित संपत्तियां जानकर हैरान हो जाएंगे

आयकर विभाग की कार्रवाई में बेहिसाबी संपत्ति का खुलासा हुआ है।

162

आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जालना के लोहा व्यवसाई के घर से अरबों की संपत्ति के कागज और आभूषण जप्त किये हैं। उसके घर से मिली नकदी को गिनने में विभाग को 13 घंटे लग गए। यह अघोषित संपत्ति कहां से अर्जित की है, अब इसकी जांच केंद्रीय एजेंसियां करेंगी।

जालना के लोहा व्यवसाई के साथ संभाजी नगर के विकासक का भी समावेश है। 1 अगस्त से 8 अगस्त के बीच आयकर विभाग की कार्रवाई हुई, एजेंसी को एक-एक करके धन और संपत्तियों का हाथ लगना शुरू हुआ। इसमें 58 करोड़ रुपए की नकदी, 32 किलोग्राम सोना और 16 करोड़ रुपए के हीरे का समावेश है। छापे में सामने आई कुल संपत्ति लगभग 390 करोड़ रुपए की है।

ये भी पढ़ें – ओवैसी की पार्टी का नेता चढ़ा एटीएस के हत्थे! जानिये, कितना खतरनाक था इरादा

लोहा बेचकर कमाया सोना और हीरा
आयकर विभाग की कार्रवाई में 260 अधिकारियों का समावेश है। 120 वाहनों के द्वारा आयकर विभाग की टीम पहुंची थी। इसमें नासिक की आयकर विभाग की टीम भी शामिल थी। अलग-अलग स्थानों पर की गई कार्रवाई में पांच टीमों का समावेश था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.