आयकर की एक टीम (Income Tax Team) आज कांग्रेस सांसद धीरज साहू (MP Dheeraj Sahu) के रेडियम रोड स्थित आवास (house) पर जियो सर्विलांस मशीनों (geo physical instrument) के साथ एक बार फिर से पहुंची है।
सर्च अभियान जारी
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारी लगभग 12 से अधिक वाहनों से उनके आवास पहुंची। टीम कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकानों पर लगातार जांच (investigation) कर रही है। इससे पहले आईटी की टीम ने मंगलवार की रात भी जियो सर्विलांस सिस्टम से धीरज साहू के घर की जांच की थी। टीम जिओ सर्विलांस सिस्टम मशीन के माध्यम से मिट्टी के अंदर भी छुपाकर रखे गए जेवरात सहित अन्य सामानों को खोजने में जुटी है। खबर लिखे जाने तक सर्च अभियान जारी है। सीआईएसएफ के जवान वहां तैनात है। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है।
अब तक मिले 500 करोड़ रुपये रुपये
उल्लेखनीय है कि आयकर की टीम ने गत छह दिसंबर को धीरज साहू से संबंधित कई ठिकानों पर छापेमारी कर रुपयों से भरी 30 अलमारी बरामद की थी। उस दिन से नोटों की गिनती जारी है। सूत्रों के अनुसार अब तक 500 करोड़ रुपये रुपये मिले हैं। नोटों के अलावा 17 किलोग्राम जेवरात भी मिले थे। (हि.स.)
यह भी पढ़ें – Security lapse: लोकसभा में दर्शकदीर्घा से कूदे दो युवक, मच गई अफरा-तफरी
Join Our WhatsApp Community