HMPV: भारत में एचएमपीवी वायरस के बढ़ते मामले, नागपुर में 2 नए मामले मिले

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को स्पष्ट किया है कि एचएमपीवी कोरोना की तरह कोई नया वायरस नहीं है। बल्कि इस वायरस की पहली बार पहचान साल 2001 में हुई थी।

75

चीन (China) से पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहे एचएमपीवी (HMPV) ने भारत (India) में भी दस्तक दे दी है। सोमवार (6 जनवरी) को देश में कुल पांच मामले सामने आए। बेंगलुरु-तमिलनाडु से 2-2 और अहमदाबाद में एक मामला सामने आया है। मंगलवार (7 जनवरी) को नागपुर (Nagpur) से दो नए मामले सामने आए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि एचएमपीवी से संक्रमित (Infected) सभी लोग बच्चे हैं। हालांकि इस वायरस को लेकर सभी राज्यों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। कई राज्य सरकारों (State Governments) ने एडवाइजरी भी जारी की है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को स्पष्ट किया है कि एचएमपीवी कोरोना की तरह कोई नया वायरस नहीं है। बल्कि इस वायरस की पहली बार पहचान साल 2001 में हुई थी। उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने बताया कि एचएमपीवी वायरस सांस के जरिए हवा में फैलता है और यह सभी आयु वर्ग के लोगों को प्रभावित कर सकता है। इसका प्रसार खास तौर पर सर्दियों और वसंत ऋतु में अधिक देखने को मिलता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद और एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में किसी भी सामान्य श्वसन वायरल संक्रमण में कोई उल्लेखनीय वृद्धि नहीं देखी गई है।

यह भी पढ़ें – Earthquake: तिब्बत में भूकंप से भारी तबाही, मरने वालों की संख्या इतनी पहुंची; 62 लोग घायल

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने की अपील
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी जनता से एचएमपीवी वायरस को लेकर न घबराने की अपील की थी। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह वायरस नया नहीं है, यह पहले भी सामने आ चुका है और अब एक बार फिर यह अपना असर दिखा रहा है। इस संबंध में जल्द ही नियमों की घोषणा की जाएगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को जानकारी देने का फैसला किया है और मीडिया से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक जानकारी ही प्रसारित करें।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.