Independence Day-2024: स्वतंत्रता दिवस-2024 (Independence Day-2024) के अवसर पर पुलिस (Police), अग्निशमन (Fire), होम गार्ड एवं सिविल डिफेंस (Home Guard and Civil Defense) और सुधारात्मक सेवाओं (Correctional Services) के 1037 कर्मियों को वीरता व सेवा पदक (Gallantry and Service Medals to 1037 Personnel) से सम्मानित किया गया। 14 अगस्त (बुधवार) काे गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने यह जानकारी दी।
गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक वीरता के लिए राष्ट्रपति पदक (पीएमजी) और वीरता पदक (जीएम) क्रमशः जीवन एवं संपत्ति को बचाने या अपराध को रोकने या अपराधियों को गिरफ्तार करने में दुर्लभ विशिष्ट वीरता कार्य और वीरता के विशिष्ट कार्य के आधार पर प्रदान किए जाते हैं।
1037 Personnel of Police, Fire, Home Guard & Civil Defence and Correctional Services awarded Gallantry/Service Medals on the occasion of the Independence Day- 2024
Details: https://t.co/yvhHMz60GJ@rashtrapatibhvn @PMOIndia @HMOIndia @PIB_India @DDNewslive
(1/3)
— Spokesperson, Ministry of Home Affairs (@PIBHomeAffairs) August 14, 2024
यह भी पढ़ें- Jammu and Kashmir: डोडा में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़, सेना का एक अधिकारी घायल
तेलंगाना पुलिस के हेड कांस्टेबल
जिसमें होने वाले जोखिम का आकलन संबंधित अधिकारी के दायित्वों एवं कर्तव्यों को ध्यान में रखते हुए किया जाता है। इस क्रम में वीरता के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक तेलंगाना पुलिस के हेड कांस्टेबल चादुवु यादैया को प्रदान किया गया है, जिन्होंने 25 जुलाई 22 को हुई डकैती के मामले में दुर्लभ वीरता दिखाई थी।
यह भी पढ़ें- Wholesale Inflation: जुलाई में भारत की थोक महंगाई घटकर हुई 2.04 प्रतिशत, यहां पढ़ें
213 वीरता पदक
गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक कुल 213 वीरता पदक में से 208 वीरता पदक पुलिस कर्मियों को प्रदान किए गए हैं। जिसमें जम्मू एवं कश्मीर पुलिस के 31 व उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के 17-17 पुलिसकर्मियाें, छत्तीसगढ़ के 15 पुलिसकर्मियाें , मध्य प्रदेश के 12 पुलिसकर्मियाें, झारखंड, पंजाब एवं तेलंगाना में से प्रत्येक के 7-7 पुलिसकर्मियाें, सीआरपीएफ के 52 कर्मियाें, एसएसबी के 14 कर्मियाें, सीआईएसएफ के 10 कर्मियाें , बीएसएफ के 6 कर्मियाें और शेष अन्य राज्यों व केन्द्र-शासित प्रदेशों व सीएपीएफ से हैं। इसके अलावा दिल्ली काे 3 और झारखंड काे 1 वीरता पदक अग्निशमन सेवा कर्मियों को दिए गए हैं और 1 वीरता पदक उत्तर प्रदेश एचजी एवं सीडी के कर्मी को दिया गया है।
राष्ट्रपति पदक सेवा में विशेष उत्कृष्ट रिकॉर्ड
गृह मंत्रालय के बयान के मुताबिक विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक सेवा में विशेष उत्कृष्ट रिकॉर्ड के लिए प्रदान किया जाता है और सराहनीय सेवा पदक (एमएसएम) संसाधन एवं कर्तव्यों के प्रति समर्पण की विशेषता वाली मूल्यवान सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। इस क्रम में विशिष्ट सेवा के लिए 94 राष्ट्रपति पदकों में से 75 पुलिस सेवा को, 08 अग्निशमन सेवा को, 08 सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड सेवा को और 03 सुधारात्मक सेवा को प्रदान किए गए हैं। सराहनीय सेवा (एमएसएम) के लिए 729 पदकों में से 624 पुलिस सेवा को, 47 अग्निशमन सेवा को, 47 सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड सेवा को और 11 सुधारात्मक सेवा को प्रदान किए गए हैं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community