चीन पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक जारी है। ताजा घटनाक्रम में केंद्र सरकार ने अलीबाबा समेत बयालिस चीनी एप पर प्रतिबंध (बैन) लगा दिया है। सरकार ने यह कार्रवाई सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 69-ए के अंतर्गत की है।
भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने साइबर अपराध समन्वय केंद्र, गृह मामलों के मंत्रालय की रिपोर्ट के आधार 43 चीनी मोबाइन एप पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रतंबिध लगाए गए 43 एप में से 15 डेटिंग एप हैं। यह प्रतिबंध देश की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के लिए खतरा उत्पन्न करने के अंदेशे के कारण लगाया गया है।
यह भी पढ़ें – बंगाल में ओवैसी ‘इन’ तो कौन हो सकता है ‘आउट’?
Ministry of Electronics and Information Technology, GoI (@GoI_MeitY) issued an order today under section 69A of the Information Technology Act blocking access to 43 mobile apps in India.
More details – https://t.co/l9pwJKk3un@PIB_India @MeityPib @rsprasad @SanjayDhotreMP
— Ministry of Electronics & IT (@GoI_MeitY) November 24, 2020
इसके पहले केंद्र सरकार ने 29 जून को 59 चीनी मोबाइल एप्स पर बैन लगाया था। जबकि 2 सितंबर को 118 एप पर प्रतिबंध लगा दिया था।
Join Our WhatsApp Community