India Energy Week-2024: केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप पुरी (Hardeep Puri) ने कहा कि भारत (India) आज ऊर्जा के मोर्चे और कई क्षेत्रों में समाधानों की सकारात्मक वृद्धि के विश्वास की तस्वीर पेश कर रहा है। इंडियन एनर्जी वीक-आईईडब्ल्यू ऊर्जा के मोर्चे पर इन विकासों को प्रदर्शित करने और ऊर्जा सेक्टर (energy sector) में आगे के विकास और वृद्धि के लिए मंच प्रदान करने का एक सुनहरा अवसर पेश कर रहा है।
900 से अधिक एग्जीबिटर्स होंगे शामिल !
पेट्रोलियम मंत्री ने सोमवार को यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में 6 से 9 फरवरी, 2024 तक गोवा में आयोजित होने वाले भारत ऊर्जा सप्ताह के दूसरे संस्करण की महत्वपूर्ण विशेषताओं की जानकारी देते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 में विभिन्न देशों के 17 ऊर्जा मंत्रियों, 35 हजार से ज्यादा उपस्थित लोगों और 900 से अधिक एग्जीबिटर्स के शामिल होने की उम्मीद है।
टिकाऊ ऊर्जा की ओर हो रहा बदलाव
उन्होंने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इस बार कनाडा, जर्मनी, नीदरलैंड, रूस, यूके और यूएसए जैसे देशों के लिए 6 खास पवेलियन (special pavilions) होंगे। पुरी ने विशेष रूप से आने वाले वर्षों में देश की अर्थव्यवस्था के विकास के संदर्भ में बायो फ्यूल, ग्रीन हाइड्रोजन के महत्व के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि आज देश की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 4 ट्रिलियन से अधिक है। पेट्रोलियम मंत्री ने आगे कहा कि वित्त वर्ष 2025 के अंत तक हमें 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बन जाना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती अर्थव्यवस्था अधिक ऊर्जा की खपत करती है और उस ऊर्जा में टिकाऊ ऊर्जा की ओर भी बदलाव देखा जा रहा है।(हि.स.)
यह भी पढ़ें – Gandhi’s assassination: किसका फायदा, किसका षड्यंत्र? रणजीत सावरकर की पुस्तक में विस्फोटक दावा
Join Our WhatsApp Community