Earthquake: म्यांमार में आए भीषण भूकंप के बाद भारत ने मदद का हाथ बढ़ाया है। भारत ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 80 सदस्यीय टीम को राहत और बचाव कार्य के लिए म्यांमार भेजा है।
कोलकाता में मीडिया को संबोधित करते हुए एनडीआरएफ के महानिदेशक (डीजी) पीयूष आनंद ने बताया कि एनडीआरएफ की 80 सदस्यीय टीम को दो विमानों के जरिए म्यांमार भेजा गया है। यह दल वहां जाकर राहत और बचाव कार्य करेगा। भारत ने पहले ही कुछ राहत सामग्री भेजी है और अन्य जरूरी संसाधनों की आपूर्ति की जा रही है।
एनडीआरएफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए कहा कि हमारी टीम में 80 कुशल बचावकर्मी शामिल हैं, जिनके साथ चार खोजी कुत्ते, विशेष उपकरण और औजार भेजे गए हैं। यह टीम भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य करेगी।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एनडीआरएफ टीम की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि 80 सदस्यीय एनडीआरफ खोज एवं बचाव दल नेपिडॉ के लिए रवाना हुआ। यह टीम म्यांमार में बचाव अभियान में सहायता करेगी।
Earthquake tragedy: प्रधानमंत्री मोदी ने म्यांमार के वरिष्ठ जनरल से की बात, दिया ये आश्वासन
27 मार्च को म्यांमार और थाईलैंड में आए तेज भूकंप से सैकड़ों इमारतें, पुल और अन्य बुनियादी ढांचे ढह गए। अब तक म्यांमार में हजार से अधिक लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि घायलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भूकंप के बाद लगातार झटके महसूस किए जा रहे हैं, जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं।
Join Our WhatsApp Community