भारत सरकार ने देश विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनलों को बैन कर दिया है। 20 दिसंबर को पहली बार आईटी ऐक्ट में शामिल किए गए नियमों पर अमल करते हुए इस तरह का कदम उठाया है। 20 यूट्यूब चैनलों के साथ 2 वेबसाइट्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इन चैनलों और वेबसाइट्स पर देश विरोधि प्रोपेगेंडा फैलाने और पाकिस्तान से संचालित होने का आरोप है।
मिली जानकारी के अनुसार सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अपूर्वा चंद्रा ने यूट्यूब और टेलीकॉम विभाग को लिखा था कि इस कॉन्टेंट को तत्काल प्रभाव से ब्लॉक किया जाए, क्योंकि ये भारत की संप्रभुता और अखंडता को प्रभावित करते है।
आईएसआई के इशारे पर कर रहे थे काम
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से यह प्रोपेगेंडा फैलाया जा रहा था। इनमें नया पाकिस्तान नाम से भी एक चैनल प्रसारित हो रहा था। इसके दो मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स थे। अधिकारियों का कहना है कि ये चैनल कश्मीर, कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों क विरोध और अयोध्या जैसे मुद्दों पर भड़काऊ खबरें चलाते थे।
ये भी पढ़ेंः पंजाब: अस्तित्व बचाने में जुटे किसान यूनियन के नेता! अपनाया ऐसा पैंतरा
इन चैनलों पर बैन
भारत द्वारा बैन किए गए चैनलों में से 15 का स्वामित्व नया पाकिस्तान ग्रुप के पास है, जबकि अन्य में द नेकेड ट्रुथ , 48 समाचार और जुनैद हलीम अधिकारी शामिल हैं।