खूबसूरत पाकिस्तानी महिला जासूस के हनी ट्रैप में फंस गया सेना का एक जवान! फिर हुआ ऐसा…..

सेना के एक जवान को हनी ट्रैप में फंसने का मामला प्रकाश में आया है। सिक्किम में तैनात सेना के इस जवान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।

136

सोशल मीडिया पर फंसने-फंसाने के कई हैरतअंगेज किस्से आपने पढ़े और सुने होंगे। अब तक इस पर प्यार-मोहब्बत से लेकर आर्थिक लेन-देन तक के फंसने-फंसानेवाले मामलों का पर्दाफाश हो चुका है। यह मामला भी सोशल मीडिया से ही जुड़ा है। दरअस्ल सेना के एक जवान को हनी ट्रैप में फंसने का मामला प्रकाश में आया है। सिक्किम में तैनात सेना के इस जवान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है।

पाकिस्तान की एक खूबसूरत महिला जासूस सोशल मीडिया पर इस जवान से मीठी-मीठी बातें करती थी। यहां तक कि वह कपड़े उतारकर उससे प्यार-मोहब्बत और सेक्स की बातें भी करतीं। इस हनी ट्रैप में वह फंस गया। महिला जासूस इस मौके का फायदा उठाते हुए उससे कई गोपनीय जानकारियां शेयर करने को कहतीं। हनी ट्रैप में फंसा जवान द्वारा कई गोपनीय जानकारियां उसे उपलब्ध कराने का पर्दाफाश हुआ है।

और वह इंटेलीजेंस एजेंसी के रडार पर आ गया
राजस्थान के सीकर जिले के इस लक्ष्मणगढ़ निवासी जवान का नाम आकाश महारिया, पुत्र हरदयाल महारिया है। जवान को राजस्थान के फतेहपुर से गिरफ्तार किया गया है। वह राजस्थान के सीकर जिले स्थित अपने गांव में आया था। इसी दौरान वह प्रदेश की इंटेलीजेंस एजेंसी के रडार पर आ गया।

ये भी पढ़ेंः जानें वो सात बिंदु जो साक्ष्य हैं ‘ज्ञानवापी परिसर’ है श्रीकाशी विश्वनाथ की संपत्ति!

ये है पूरा मामला
राजस्थान इंटेलीजेंस के अतिरिक्त महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि जवान ने सेना से जुड़ी कई गोपनीय जानकारियां महिला को उपलब्ध कराईं। उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सीकर पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार ने बताया कि वह 17 फरवरी को अपने गांव आया था।  पाकिस्तानी महिला से वह फर्जी फेसबुक से जुड़ा था। गांव आया तो सीकर जिले की इंटेलीजेंस एजेंसी को पाकिस्तान से कॉल आने की जानकारी मिली।

ये भी पढ़ेंः कौन बनेगा मुंबई का पुलिस कमिश्नर?… जानने के लिए पढ़ें ये खबर

जांच करने पर आया जवान का नाम
छानबीन करने पर जवान का नाम सामने आया। उसके बाद उस पर लगातार नजर रखी जानी लगी। जवान महाशिवरात्रि के मौके पर फतेहपुर मेला गया था। उसी दौरान इंटेलीजेंसी एजेंसी और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। दो दिनों तक पूछताछ की गई। आखिरकार उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल अदालत ने उसे पांच दिन के रिमांड पर भेजा है। आकाश महारिया सिंतबर 2018 में सेना में भर्ती हुआ था। 2019 में ट्रेनिंग पूरा होने के बाद उसे सिक्किम में तैनात किया गया था। वह जुलाई 2020 से ही पाकिस्तान महिला को गोपनीय जानकारियां उपलब्ध करा रहा था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.