बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंसा, आगजनी और तोड़फोड़ जारी है। देश में अशांति के बीच हिंदुओं (Hindus) को भी निशाना बना रहे हैं। हिंसा के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh Border) पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं। बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन आंदोलन (Movement) के दौरान पिछले कुछ दिनों से वहां रहने वाले समुदायों के खिलाफ हिंसा (Violence) हो रही है। मोहम्मद यूनुस (Mohammad Yunus) ने गुरुवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार (Interim Government) के प्रमुख के रूप में शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उन्हें बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई है कि देश में हालात जल्द ही सामान्य हो जाएंगे और हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
बांग्लादेश के मौजूदा हालात को लेकर भारत सरकार सतर्क है। अब केंद्र सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जानकारी दी कि सरकार ने सीमा पर निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया है। सीमा सुरक्षा बल के पूर्वी कमान के एडीजी को समिति का अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले सीमा सुरक्षा बल ने बांग्लादेश सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। बांग्लादेश में हिंसा की घटनाओं ने भारत सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें – Mumbai Crime: नंदीग्राम एक्सप्रेस के शौचालय में मिला शव, दादर रेलवे स्टेशन पर मचा हड़कंप
‘जय श्री राम’ के नारे लगाते लोग
हालांकि सीमा सुरक्षा को लेकर बीएसएफ भी सतर्क है। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि भारत में घुसने की कोशिश कर रहे लोगों का यह अब तक का सबसे बड़ा समूह है। कूचबिहार के काशियार बरूनी इलाके के पठानटुली गांव में सीमा पार करने की कोशिश कर रहे लोग इतने हताश थे कि वे बाड़ के उस पार एक जलाशय में घंटों इंतजार करते रहे। कुछ लोग ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे।
In the wake of the ongoing situation in Bangladesh, the Modi government has constituted a committee to monitor the current situation on the Indo-Bangladesh Border (IBB). The committee will maintain communication channels with their counterpart authorities in Bangladesh to ensure…
— Amit Shah (@AmitShah) August 9, 2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि बांग्लादेश के मौजूदा हालात को देखते हुए मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए एक समिति का गठन किया है। समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ बातचीत करेगी ताकि वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। समिति की अध्यक्षता सीमा सुरक्षा बल की पूर्वी कमान के एडीजी करेंगे।
Hindu Bangladeshis seen at the border in West Bengal's Cooch Behar.
Troops of 157 battalion of the BSF have been deployed in the area. #Bangladesh #BangladeshHindus #BangladeshCrisis pic.twitter.com/UUcMV5T0ts
— Vani Mehrotra (@vani_mehrotra) August 9, 2024
सीमा पर वास्तव में क्या हुआ?
सीमा पार से सैकड़ों बांग्लादेशियों की भारत में घुसपैठ की कोशिश को सीमा सुरक्षा बल ने शुक्रवार सुबह नाकाम कर दिया। घटना पश्चिम बंगाल के कूच बिहार जिले की है। इसलिए इस इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सीमा पर लगी बाड़ को पार कर भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश की जा रही थी। वे कूचबिहार जिले से सटे बांग्लादेश के लालमोनिरहाट जिले के गेंडुगुरी, दोइखावा गांवों के नागरिक थे। बताया जाता है कि इनमें से अधिकतर हिंदू थे।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community