अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ (International Wrestling Federation) ने भारतीय कुश्ती संघ (Wrestling Federation of India) के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उसकी सदस्यता रद्द (Cancellation of Membership) कर दी है। समय पर चुनाव (Election) नहीं होने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है।
अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ ने 45 दिनों के भीतर चुनाव कराने में विफल रहने पर डब्ल्यूएफआई (WFI) को निलंबित कर दिया है। जल्द ही इस मामले पर आधिकारिक सूचना जारी की जाएगी। वहीं, डब्ल्यूएफआई के सदस्य अंतरराष्ट्रीय कुश्ती महासंघ को यह समझाने में विफल रहे कि अदालत ने इन चुनावों पर रोक लगा दी है।
यह भी पढ़ें- मणिशंकर अय्यर ने पीवी नरसिम्हा राव को बताया सांप्रदायिक, राम मंदिर पर कही यह बात
चुनाव स्थगित कर दिया
डब्ल्यूएफआई कई विवादों में फंस गया है, जिसके कारण इसके चुनाव काफी हद तक स्थगित कर दिए गए हैं। महासंघ, जो कि भारत की कुश्ती शासकीय निकाय है, को जून 2023 में चुनाव कराने थे। हालांकि, भारतीय पहलवानों (Indian Wrestlers) के विरोध और विभिन्न राज्य इकाइयों की कानूनी याचिकाओं के कारण चुनाव बार-बार स्थगित किए गए हैं।
12 अगस्त को चुनाव होने थे
डब्ल्यूएफआई की संचालन संस्था में 15 पदों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होने वाले थे। सोमवार को भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह सहित उत्तर प्रदेश से चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। नई दिल्ली में ओलंपिक भवन में पद के लिए। चंडीगढ़ कुश्ती संघ के दर्शन लाल को महासचिव पद के लिए नामांकित किया गया था, जबकि उत्तराखंड के एसपी देसवाल को कोषाध्यक्ष के लिए बृजभूषण खेमे से नामित किया गया था।
भारतीय कुश्ती में बवाल
गौरतलब हो कि भारतीय कुश्ती में पिछले कुछ महीनों से हंगामा मचा हुआ है। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया समेत कई पहलवानों ने तत्कालीन राष्ट्रपति बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। पहलवानों ने काफी देर तक धरना-प्रदर्शन किया। जिसके बाद खेल मंत्रालय ने फेडरेशन के पदाधिकारियों को निलंबित कर दिया। पदाधिकारियों को सस्पेंड करने के बाद एडहॉक कमेटी फेडरेशन का कामकाज संभाल रही थी।
देखें यह वीडियो- चंद्रयान-3: ऐतिहासिक सफलता पर CM Yogi ने दी शुभकामनाएं
Join Our WhatsApp Community