Happy Passia: भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अमेरिका में पकड़ा गया, आरोपी FBI की हिरासत में

भारत के सबसे वांछित गैंगस्टर/आतंकवादी हैप्पी पासिया को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है। वह फिलहाल एफबीआई की हिरासत में है। एनआईए ने उस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। पासिया पंजाब पुलिस और भारतीय एजेंसियों के लिए बड़ा सिरदर्द था।

77

पंजाब (Punjab) के मोस्टवांटेड (Most wanted Terrorist) आतंकी हरप्रीत सिंह (Harpreet Singh) उर्फ हैप्पी पासिया (Happy Passia) को भारत (India) लाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। बहुत जल्द ही हैप्पी पासिया को भारत लाया जाएगा। पासिया को अमेरिका (America) में जांच एजेंसी एफबीआई (FBI) ने गिरफ्तार (Arrested) किया है।

एफबीआई की ओर से हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी का अधिकारिक ऐलान किए जाने के बाद शुक्रवार को पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने चंडीगढ़ में पत्रकारों से वार्ता की। डीजीवी यादव ने कहा कि हैप्पी पासियां के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट पर आधारित पूरा डोजियर पंजाब पुलिस ने ही एनआईए तथा अन्य केंद्रीय जांच एजेंसियों को सौंपा था।

यह भी पढ़ें – Manipur: मणिपुर में हथियारों का भारी जखीरा बरामद, कई जिलों में अभियान शुरू

पासिया से पंजाब पुलिस करेगी पूछताछ
केंद्रीय जांच एजेंसियों ने अपनी सूचना के आधार पर इसे यूएस की एजेंसियों को दिया था। उसके बाद हैप्पी पासिया की गिरफ्तारी हो सकी थी। डीजीपी ने बताया कि पासिया की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों से बात की है और आरोपित पासिया को जल्द से जल्द डिपोर्ट करवाकर भारत लाने के लिए विमर्श किया। पंजाब पुलिस को कई केसों में आरोपित पासिया से पूछताछ करेगी।

पंजाब में ग्रेनेड हमलों का मास्टर माइंड है हैप्पी पासिया
डीजीपी ने बताया कि हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया पंजाब के अमृतसर का रहने वाला है और उसने अपराध की दुनिया में गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के साथ मिलकर कदम रखा था। इसके बाद वह यूएस आधारित डर्मल काहलों तथा अमृत बल के साथ मिलकर काम करने लगा। हैप्पी पासिया पाकिस्तान में बैठे हरविंद्र रिंदा के संपर्क में आया और आईएसएसआई के इशारे पर पंजाब में ग्रेनेड हमले करने शुरू कर दिए। पंजाब पुलिस कई माह से हैप्पी पासिया को ट्रैक कर रही थी। उसके कई मोड्यूल तोड़े गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जनवरी 2025 में हैप्पी पासिया पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। उसे चंडीगढ़ ग्रेनेड अटैक केस में वांटेड घोषित किया गया था। हैप्पी पासिया पंजाब में हुए ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी लेता रहा है। शुक्रवार को भी अजनाला में हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी पासिया गुट की तरफ से ली गई है। हैप्पी पासिया पंजाब, चंडीगढ़ व अन्य स्थानों पर हुए ग्रेनेड हमलों समेत कुल 17 बड़े केसों में वांछित है।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.