बजट एयरलाइंस इंडिगो (Indigo) में एयर कंडीशनर (Air Conditioner) फेल होने से तीन महिला यात्रियों (Women Passengers) की तबीयत (Health) बिगड़ गई। एक महिला यात्री बेहोश भी हो गई। इंडिगो की यह फ्लाइट दिल्ली (Delhi) से वाराणसी (Varanasi) जा रही थी। इसी दौरान एसी फेल होने से यात्रियों को करीब एक घंटे 5 मिनट तक गर्मी में सफर करना पड़ा। इस दौरान यात्रियों जमकर हंगाम मचाया।
इंडिगो फ्लाइट की AC फेल/3 महिलाओं की तबियत बिगड़ी/दिल्ली से वाराणसी की थी फ्लाइट/लगभग 1 घंटे का था सफर/यात्रिओ ने किया जमकर हंगामा..
इमेज क्रेडिट: दैनिक भास्कर #indigo #flight #AC_Fail pic.twitter.com/hOkdpsVQzs— Raghvendra Pratap (@raghvendra_cr) September 6, 2024
इंडिगो की इस फ्लाइट में सफर करने वाले एक यात्री ने ‘एक्स’ पोस्ट पर दी जानकारी में बताया कि यात्रियों ने विमान के क्रू मेंबर्स से एसी ठीक कराने को कहा लेकिन उन्होंने सिर्फ जल्द ठीक होने का आश्वासन दिया लेकिन ऐसा नहीं हुआ। विमान उसी तरह वाराणसी में लैंड किया। इससे फ्लाइट के अंदर मौजूद तीन महिलाओं की तबीयत बिगड़ गई, जबकि एक महिला बेहोश हो गई। विमान में बैठे यात्री वाराणसी पहुंचने तक मैगजीन और न्यूजपेपर से हवा करते रहे।
यह भी पढ़ें – Uttar Pradesh: बाराबंकी में भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर
इंडिगो की फ्लाइट का AC हुआ खराब, विमान में सवार तीन महिलाओं की तबीयत बिगड़ी. pic.twitter.com/YGjKS5eogG
— Priya singh (@priyarajputlive) September 6, 2024
उल्लेखनीय है कि इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6 E-2235 ने नई दिल्ली से गुरुवार शाम को साढ़े सात बजे उड़ान भरी थी, जो रात करीब 8 बजकर 40 मिनट पर वाराणसी पहुंच गई। इस दौरान एसी फेल होने की वजह से यात्रियों की हालात खराब हो गई। हालांकि, इंडिगो की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community