Bomb Threat: इंडिगो की फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जबलपुर से हैदराबाद जा रहा था विमान

मध्य प्रदेश के जबलपुर से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया।

94

जबलपुर (Jabalpur) से हैदराबाद (Hyderabad) जा रही इंडिगो (Indigo) की फ्लाइट 6E-7308 (Flight 6E-7308) में बम (Bomb) की धमकी (Threat) मिली है। इसके बाद इसे नागपुर (Nagpur) डायवर्ट कर दिया गया। विमान को नागपुर में एक सुनसान जगह पर पार्क किया गया है। इंडिगो के अनुसार, लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को उतार दिया गया और तुरंत सुरक्षा जांच शुरू कर दी गई।

बता दें कि यात्रियों को जरूरी सुविधाएं और खाने-पीने का सामान मुहैया कराया गया है। एयरलाइन ने असुविधा के लिए माफी मांगी है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इस घटना को लेकर कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें – Jalaun: गैंगस्टर एक्ट के तहत छह आरोपियों की संपत्ति जब्त, जानें क्या है मामला

कुछ दिन पहले 22 अगस्त को मुंबई से आ रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी का संदेश मिलने के बाद तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया था। विमान की गहन सुरक्षा जांच के बाद ही इमरजेंसी हटाई गई थी। घटना की जांच के लिए वलियाथुरा पुलिस स्टेशन के अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयर इंडिया की यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम आ रही थी।

बता दें कि बम की धमकी के बाद इसे एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में रखा गया है। अधिकारियों ने तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पूरी तरह से इमरजेंसी घोषित कर दी है। अधिकारी, पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए थे। इस मामले में भी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.