Indore: अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई, जानें कैसे मुक्त हुई 15 करोड़ रुपये से अधिक भूमि

इस कार्रवाई के अंतर्गत 15 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की बाजार मूल्य की 27 हजार 600 वर्ग फीट जमीन अतिक्रमण मुक्त की गई।

1090

Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर में शासकीय भूमि (government land) पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में मंगलवार को बड़ी कार्रवाई (Major action) की गई। इस कार्रवाई के अंतर्गत 15 करोड़ 45 लाख रुपये से अधिक की बाजार मूल्य की 27 हजार 600 वर्ग फीट जमीन अतिक्रमण मुक्त की गई। यह कार्रवाई जूनी इंदौर एसडीएम घनश्याम धनगर एवं तहसीलदार जगदीश रंधावा द्वारा की गई।

शहरी सीलिंग के नाम पर दर्ज है भूमि
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन इंदौर शहर के मध्य में स्थित ग्राम खजराना की बेशकीमती भूमि खसरा क्रमांक 442/1 जो कि मध्यप्रदेश शासन के शहरी सीलिंग (Urban sealing) के नाम पर दर्ज है। उक्त भूमि पर अतिक्रमणकर्ताओं अजहर पुत्र सिराजुद्दीन पठान, सफदर पुत्र गुलाम मोहम्मद, शेख सुलेमान पुत्र शेख बाबू, परवीन पत्नी लियाकत, सलीम पुत्र इशाक पटेल, आरिफ पुत्र नजीर मोहम्मद भाई पुत्र मेहबूब द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर नवीन मकानात बनाये जा रहे थे।

15 करोड़ रुपये से अधिक है बाजार मूल्य
उक्त अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध तहसील न्यायालय में विधिवत प्रकरण दर्ज कर, सुनवाई का विधिवत अवसर प्रदाय किये जाने के पश्चात् अतिक्रमणकर्ताओं से लगभग 27 हजार 600 वर्गफीट से अधिक जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई। उक्त भूमि का बाजार मूल्य लगभग 15 करोड़ 45 लाख 6 हजार रुपये है।(हि.स.)

यह भी पढ़ें – ODI series: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच एकदिवसीय श्रृंखला बराबर, अंतिम मैच का ऐसा रहा हाल

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.