थाने मे लगी भीषण आग, वाहन धू-धूकर जले

104

शहर के लसूड़िया थाना परिसर में 13 अप्रैल देर रात आग लगने से 50 दोपहिया वाहन और दो कारें पूरी तरह जलकर खा हो गई। दमकल की गाड़ियाें पे मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बता रही है।

जब्त किये गए वाहन राख
पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान जब्त वाहनों को थाना परिसर के पीछे के क्षेत्र में रखा जाता है। इसके अलावा शराब और भूमाफियाओं से जब्त कारें भी यहीं रखी गई थीं। 12 अप्रैल देर रात करीब डेढ़ बजे थाना परिसर में अचानक आग लग गई। पुलिसकर्मी जब गश्त पर रवाना हो रहे थे, तभी उन्होंने धुआं उठता देखा और तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक परिसर में रखे करीब 50 दोपहिया वाहन और कारें जलकर राख हो गईं। समय पर आग पर काबू पा लिया गया, वरना थाना भी इसकी चपेट में आ सकता था।

ये बी पढ़ें – राम नवमी के दिन ही हवन का विरोध क्यों? समाप्त हो टुकड़े-टुकड़े की कहानी – जेएनयू उपकुलपति

शार्ट सर्किट से आग की आशंका
थाना प्रभारी संतोष दूधी ने बताया कि थाना भवन के पीछे ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। संभवतः शार्ट सर्किट होने के कारण निकली चिंगारी से यह आग लगी थी। उन्होंने बताया कि 13 अप्रैल को ही कुछ वाहन अलग-अलग कर नीलामी की प्रक्रिया शुरू करवाई थी। इसलिए यहां कुछ गाड़ियां अलग हो चुकी थीं। फिर भी करीब 50 बाइक व दो कारें जल गई। एक कार (मर्सिडीज) तो भूमाफिया रितेश उर्फ चंपू अजमेरा की बताई जा रही है। चंपू को पुलिस ने फीनिक्स देवकॉन जमीन घोटाले में गिरफ्तार किया था, तब कार जब्त हुई थी। आग में एक फॉर्च्यूनर भी जली है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.