Infiltration in J&K: पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ नाकाम, जवानों ने घेरा

सेना की 16वीं कमान ने एक बयान में कहा कि बट्टल सेक्टर में कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और मुठभेड़ शुरू हो गई।

101

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बट्टल सेक्टर (Battal Sector) में मंगलवार (23 जुलाई) सुबह आतंकियों (Terrorists) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में भारतीय सेना (Indian Army) का एक जवान घायल (Injured) हो गया। आतंकी सीमा पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना की व्हाइट नाइट कोर (White Knight Corps) (16 कोर) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी।

सेना की 16वीं कमान ने एक बयान में कहा कि बट्टल सेक्टर में कुछ आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सेना के सतर्क जवानों ने घुसपैठियों को चुनौती दी और मुठभेड़ शुरू हो गई। बयान में कहा गया है कि तड़के करीब 3:00 बजे हुई इस कार्रवाई में दोनों तरफ से भारी गोलीबारी शुरू हो गई। गोलीबारी में सेना का एक जवान घायल हो गया है। खबर लिखे जाने तक इलाके में ऑपरेशन जारी था।

यह भी पढ़ें- T-20 World Cup 2024: ICC करेगा टी-20 विश्व कप 2024 के आयोजन की समीक्षा, गठित किया पैनल

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकवादी हमले जारी
बता दें कि हाल ही में राजौरी के एक दूरदराज के गांव में आतंकियों ने सेना की एक कंपनी पर हमला किया था। आतंकियों ने जम्मू के राजौरी जिले के अंतर्गत गुंडा गांव में सेना की कंपनी पर फायरिंग की। सेना ने इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया था।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.