दिवाली (Diwali) में आम नागरिकों (Citizens) पर महंगाई की मार पड़ी है। नवंबर महीने के पहले दिन ही गैस सिलेंडर (Gas Cylinder) की कीमत में बढ़ोतरी (Hike) हो गई है, खासकर कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas) की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। लगातार चौथे महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में बढ़ोतरी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, घरेलू सिलेंडर (Domestic Cylinder) के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आखिरकार 20 रुपये कम हो गई। लेकिन पिछले चार महीने से कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है।
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए हैं। 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। आईओसीएल की वेबसाइट के अनुसार, बढ़ोतरी आज से प्रभावी होगी।
यह भी पढ़ें – Assembly elections: मुंबई की इन 11 सीटों पर आमने-सामने शिवसेना शिंदे और उबाठा गुट
नई दरें आज से लागू हो गई हैं
बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के दाम तय होते हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज से 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 62 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। मुंबई में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 1754 रुपये में मिलेगा। वहीं दिल्ली में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1802 रुपये, कोलकाता में 1911.50 रुपये और चेन्नई में 1964 रुपये में मिलेगा।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत इस प्रकार है…
14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिलचस्प बात यह है कि मार्च के बाद से घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत आखिरकार 20 रुपये कम हो गई। मुंबई 802, दिल्ली 803, कलकत्ता 829, चेन्नई 818 को घरेलू गैस सिलेंडर मिलता है।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community