देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनी इंफोसिस के अध्यक्ष रवि कुमार एस ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। इस सूचना से इंडस्ट्री में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है।
इंफोसिस ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बताया है कि रवि कुमार एस ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि, कंपनी ने उनके इस्तीफा देने के पीछे की वजह नहीं बताई है। इंफोसिस के निदेशक मंडल ने कंपनी में उनके योगदान की सराहना की है।
कुमार ने इन्फोसिस के दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा से कुछ ही दिन पहले ही इस्तीफा दिया है। रवि कुमार ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में एक परमाणु वैज्ञानिक के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने के बाद साल 2002 में इंफोसिस में शामिल हुए थे। इंफोसिस ने साल 2016 में उन्हें कंपनी का अध्यक्ष नियुक्त किया था।
ये भी पढ़ें – रूस ने मेटा को घोषित किया आतंकी संगठन, लगाए ये आरोप
उल्लेखनीय है कि इंफोसिस लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा प्रदाता कंपनी है। इसका मुख्यालय बेंगलुरु भारत में स्थित है। यह एक भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनियों में से एक है।
Join Our WhatsApp Community