मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा जिले (Rewa District) में बोरवेल (Borewell) के खुले गड्ढे (Pit) में गिरे छह वर्षीय मासूम को 38 घंटे बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है। बच्चा शुक्रवार शाम करीब चार बजे खुले बोरवेल में गिरा था। इसके बाद से ही मौके पर लगातार रेस्क्यू (Rescue) चल रहा है। रविवार सुबह आठ बजे भी एनडीआरएफ (NDRF) की टीम सुरंग बनाकर बच्चे तक पहुंचने की कोशिश में जुटी हुई थी। बच्चा 70 फीट गहराई पर फंसा है।
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि बच्चे को बचाने के प्रयास चल रहे हैं। बोरवेल की गहराई 70 फीट है। कैमरे और एलईडी के माध्यम से जानकारी ली है, उसके अनुसार 45 से 50 फीट की गहराई में बच्चे के फंसे होने की संभावना है। बोरवेल के पास टनल बनाई गई है, ताकि बच्चे तक आसानी से पहुंचा जा सके।
यह भी पढ़ें- BJP Manifesto: भाजपा का घोषणापत्र जारी, जेपी नड्डा बोले- पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ा
गौरतलब है कि रीवा जिला मुख्यालय से 90 किलोमीटर दूर जनेह थाना क्षेत्र अंतर्गत मनिका गांव में स्थानीय निवासी विजय कुमार आदिवासी का छह साल का बेटा मयंक आदिवासी शुक्रवार शाम चार बजे अपने घर के पास खेत में दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान मयंक अचानक बोरवेल के गड्ढे में गिर गया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community