बिहार: खंभों के बीच फंसे मासूम को निकाला गया, हालत गंभीर

बिहार के रोहतास जिले में ब्रिज के गैप में फंसे 11 साल के बच्चे को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। एनडीआरएफ की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

192

बिहार (Bihar) के रोहतास जिले (Rohtas District) में एक नदी पर नसरीगंज-दाउदनगर पुल (Bridge) के खंभे और स्लैब के बीच फंसा 11 साल का बच्चा (Child) करीब 29 घंटे की मशक्कत के बाद बचा लिया गया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (National Disaster Response Force) की टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया है। मीडिया से बात करते हुए एसडीएम उपेंद्र पाल सिंह (SDM Upendra Pal Singh) ने बताया कि बच्चे को रेस्क्यू कर सासाराम के एक अस्पताल में ले जाया गया है। बच्चे की हालत ठीक नहीं है।

गौरतलब हो कि 11 साल का बच्चा दो दिन से लापता था। घर वालों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसी बीच गांव की एक महिला ने आकर परिजनों को बताया कि बच्चा नासरीगंज के पास नदी पर बने पुलिया के पिलर नंबर एक और स्लैब के बीच फंस गया है। बच्चे का पूरा परिवार कल रात से ही मौके पर मौजूद था।

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: मुस्लिम से ममता, हिंदू ओबीसी का आरक्षण बांग्लादेशी और रोहिंग्या को

रेस्क्यू में 25 घंटे से ज्यादा का वक्त
इसकी जानकारी मिलते ही हड़कंप मच गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस विभाग को दी तो तुरंत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम को बचाने के लिए लगाया गया। एनडीआरएफ की टीम 25 घंटे से अधिक समय से उसे रेस्क्यू करने में लगी हुई थी। करीब 29 घंटे बाद जब बच्चा बाहर निकाल लिया गया तो पिता की आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कि भगवान का शुक्र है कि उनके बच्चे को बचा लिया गया।

देखें यह वीडियो- संजीव हत्याकांड: घायल बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचे सीएम योगी

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.