अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, एनसीबी ने की बड़ी कार्रवाई; 6 राज्यों में छापेमारी

ऑपरेशन ड्रग्स के तहत एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंदौर समेत 6 राज्यों के 7 शहरों में नशे के खिलाफ छापेमारी की।

274
FILE PHOTO

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की इंदौर एनसीबी (Indore NCB) ने बड़ी कार्रवाई (Action) करते हुए अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट (International Drugs Racket) का पर्दाफाश किया है। देश के अलग-अलग राज्यों में चलाए गए इस ऑपरेशन के तहत 130 किलो गांजा (Hemp) जब्त किया गया है। एंटी करप्शन ब्यूरो ने इंदौर समेत 6 राज्यों के 7 शहरों में नशे के खिलाफ छापेमारी (Raid) की। मिली जानकारी के अनुसार, ‘ऑपरेशन ड्रग्स’ (Operation Drugs) के तहत तीन आरोपियों (Accused) को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। तीनों आरोपी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के रहने वाले हैं।

गौरतलब हो कि, 6 दिन के ऑपरेशन के बाद एनसीबी को बड़ी सफलता मिली है। एनसीबी ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान और हरियाणा राज्यों में कार्रवाई की है। एनसीबी ने कहा कि देश में ड्रग तस्करों ने नशे का बड़ा जाल फैला रखा है, उनके खिलाफ अभियान जारी है।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश देश की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

ड्रग्स के खिलाफ यह एनसीबी की 8वीं कार्रवाई
एनसीबी ने 6 दिनों तक ऑपरेशन चलाया और बड़ी मात्रा में गांजा जब्त किया। यह ऑपरेशन 9 सितंबर से 15 सितंबर तक इंदौर और देश के विभिन्न शहरों जैसे जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़), रायपुर (छत्तीसगढ़), सवाई माधोपुर (राजस्थान), दिल्ली, लखनऊ (उत्तर प्रदेश), रोहतक (हरियाणा) में चलाया गया। ) और नंदुरबार (महाराष्ट्र) से 130 किलोग्राम गांजा और 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। एनसीबी इंदौर ने ड्रग तस्करों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। इंदौर में ड्रग्स के खिलाफ एनसीबी की यह 8वीं कार्रवाई है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.