हिंसा प्रभावित मणिपुर में 25 जून तक इंटरनेट पर रोक

मणिपुर में अब भी आगजनी जैसी घटनाएं हो रही हैं।

140

मणिपुर (Manipur) में 3 मई से शुरू हुआ हिंसा (Violence) का दौर मंगलवार (21 जून) को भी शांत नहीं हुआ। रात 11:45 बजे यहां के थंगजियांग में फायरिंग (Firing) हुई। अधिकारियों के अनुसार, ऑटोमैटिक हथियार के 15-20 राउंड फायर किए गए।

मंगलवार को ही सेना ने प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (Organization United National Liberation Front) के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया। उनके पास से 51 मिलीमीटर की मोर्टार और बम बरामद किया गया है।

सेना ने ट्वीट कर जानकारी दी कि 19 जून की शाम को लिलोंग इलाके में चलाए गए चेकिंग अभियान में इन्हें पकड़ा गया है।

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवसः बारिश में भी बरकरार जोश, छत्त के नीचे लोगों ने किया योग

इंटरनेट 25 जून तक बंद
स्थिति को देखते हुए चार मई से बंद स्कूलों की छुट्टियां एक जुलाई तक बढ़ा दी गई हैं। पहले 21 जून को स्कूल खोलने की तैयारी थी। राज्य में इंटरनेट पर प्रतिबंध भी 25 जून तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि मणिपुर उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को सीमित नेट सेवा मुहैया कराने का निर्देश दिया है। जस्टिस अहंथम बिमोल सिंह और ए गुनेश्वर शर्मा ने कहा कि कुछ लोगों के काम करने के लिए इंटरनेट आवश्यक है, खासकर छात्रों के प्रवेश के संबंध में।

आपको बता दें कि मणिपुर में हुई हिंसा की निंदा करने के लिए सैकड़ों महिलाएं शनिवार रात सड़कों पर उतरीं। मणिपुर पूर्व, मणिपुर पश्चिम, थौबल और काकचिंग जिलों में शनिवार शाम से ही लोग मशाल लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान मेइती समुदाय की महिलाओं ने मानव श्रृंखला भी बनाई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा था कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में हिंसा और नफरत के लिए कोई जगह नहीं है।

देखें यह वीडियो- विधायक ने महानगरपालिका के इंजीनियर को लगाया थप्पड़

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.