IPS Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 67 आईपीएस अधिकारियों का तबादला

268

IPS Transfer: कार्मिक विभाग (Personnel Department) द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पुलिस विभाग (Police Department) में एक बड़ा फेरबदल करते हुए, राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने 16 फरवरी को 67 भारतीय पुलिस सेवा (Indian Police Service) (आईपीएस) अधिकारियों के स्थानांतरण और नियुक्ति आदेश जारी किए। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में तबादला सूची में पुलिस उप महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल हैं। दो अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सशस्त्र बटालियन (armed battalion) में उपमहानिरीक्षक पद पर कार्यरत प्रीति चंद्रा को अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, यातायात एवं प्रशासन, जयपुर आयुक्तालय के पद पर नियुक्त किया गया है। पुलिस उपमहानिरीक्षक, नागरिक अधिकार एवं मानव तस्करी विरोधी डॉ. विकास पाठक को कार्मिक विभाग, पुलिस मुख्यालय में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार, उप महानिरीक्षक एसओजी योगेश यादव को उप महानिरीक्षक प्रीति चंद्रा के स्थान पर उप महानिरीक्षक सशस्त्र बटालियन के पद पर स्थानांतरित किया गया है। तबादला सूची में सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, भिवाड़ी, धौलपुर, अनूपगढ़ और उदयपुर समेत 35 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं।

Munich Security Conference 2024: अमेरिकी और ब्रिटिश विदेश मंत्रीयों से जर्मनी में मिलें एस. जयशंकर, इन मुद्दों लेकर हुई बातचीत

राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड
विभाग के अनुसार जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक शांतनु कुमार सिंह को पुलिस अधीक्षक दूदू का अतिरिक्त कार्यभार तथा भिवाड़ी के पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को पुलिस अधीक्षक खैरथल तिजार का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। राजस्थान सरकार ने गुरुवार (15 फरवरी) को चार जिला कलेक्टरों सहित 11 भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारियों का तबादला कर दिया। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार रीको (राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास एवं निवेश निगम) में प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत सुषमा अरोड़ा को राजस्थान सहकारी डेयरी फेडरेशन लिमिटेड, जयपुर में प्रबंध निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

Russia: पुतिन के मुखर आलोचक की जेल में संदिग्ध अवस्था में हुई मौत, जानें क्या है प्रकरण

हाउसिंग बोर्ड आयुक्त
राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर के आयुक्त पद पर कार्यरत इन्द्रजीत सिंह को सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग का आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही उन्हें राजस्थान हाउसिंग बोर्ड आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। आदेश के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग के आयुक्त एवं खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्तालय के आयुक्त नकाते शिवप्रसाद मदान को रीको का प्रबंध निदेशक एवं दिल्ली मुम्बई औद्योगिक गलियारा आयुक्त एवं इकबाल खान को उनके स्थान पर नकाते शिवप्रसाद मदान आयुक्त चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.