Ebrahim Raisi Helicopter Crash: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, पीएम मोदी ने जताई चिंता

ईरान के राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर तेहरान से लगभग 600 किलोमीटर दूर अजरबैजान की सीमा के पास उत्तर-पश्चिम में क्रैश हुआ है।

374

ईरान (Iran) के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी (President Ebrahim Raisi) को ले जा रहा एक हेलीकॉप्टर (Helicopter) रविवार को हादसे (Accidents) का शिकार हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हादसे को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में भारत (India) ईरान के साथ खड़ा है।

पीएम मोदी ने रविवार देररात सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि आज राष्ट्रपति रईसी की हेलीकॉप्टर के संबंध में रिपोर्टों से अत्यधिक चिंतित हूं। मैं संकट की इस घड़ी में ईरान के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा हूं और राष्ट्रपति और उनके साथियों की भलाई के लिए प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election: देश की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, बिहार में लंबी कतारें

उल्लेखनीय है कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और उनके विदेश मंत्री को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसा उस समय हुआ जब अजरबैजान से लगती सीमा से उनका हेलीकॉप्टर लौट रहा था। घने कोहरे और पहाड़ी इलाका होने के कारण यह हादसा हुआ।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.