उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आतंकवाद निरोधी दस्ते (Anti Terrorism Squad) को रविवार (4 फरवरी) को एक बड़ी सफलता मिली है। यूपी एटीएस टीम (UP ATS Team) ने रूस में रहकर आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी (Spy) कर रहा भारतीय एजेंट (Indian Agent) गिरफ्तार (Arrested) किया है। एजेंट का नाम सत्येंद्र सिवाल (Satyendra Siwal) है। वह मॉस्को (Moscow) में भारतीय दूतावास (Indian Embassy) में तैनात है। मूल रूप से हापुड़ का रहने वाला है। सत्येंद्र 2021 से इंडिया बेस्ट सिक्योरिटी असिस्टेंट (India Best Security Assistant) के पद पर तैनात है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूपी एटीएस टीम को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के हैंडलरों द्वारा कुछ लोगों से विदेश मंत्रालय भारत सरकार के कर्मचारियों को बहला फुसलाकर और धन का लालच देकर भारतीय सेना से संबंधित भारत की सामरिक और रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण गोपनीय और प्रतिषेधक सूचनाएं प्राप्त की जा रही हैं।
मेरठ से गिरफ्तारी
आईएसआई के इस हैंडलर पर आरोप है कि वह भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य संस्थान की महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी बाहर भेज रहा था। यूपी एटीएस से पूछताछ में सत्येंद्र ने जासूसी की बात कबूल की है। आतंकवाद निरोधी दस्ते ने बताया कि उसे मेरठ से गिरफ्तार किया गया है।
2 मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त
एटीएस को सत्येंद्र के पास से 2 मोबाइल फोन, 1 आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र और 600 रुपये नकद बरामद हुए हैं। यूपी एटीएस अभी उससे और पूछताछ कर रही है।
पिछले वर्ष भी हुई थीं ऐसी कई गिरफ्तारियां
गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो आईएसआई या पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। पिछले वर्ष ही यूपी एटीएस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में हापुड़ और गाजियाबाद से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। एटीएस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community