हाल ही में गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के आखिरी दिन फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लेकर जूरी हेड और इस्राइल के फिल्म मेकर नादव लैपिड के बयान से सियासत गरमा गई है। नादव लैपिड के बयान के बाद जहां सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें खरी-खरी सुना रहे हैं और उनका विरोध कर रहे हैं। वहीं अब भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलन भी अपने फिल्ममेकर नादव लैपिड के बयान पर जमकर भड़के हैं और उन्हें खरी -खोटी सुनाई है।
इजरायल के राजदूत ने लिखा खुला पत्र
नाओर गिलन ने नादव लैपिड को एक खुला लेटर लिखा है। नाओर गिलन ने अंग्रेजी में किये अपने ट्वीट में लिखा-‘कश्मीर फाइल्स पर नादव लैपिड की आलोचना के बाद ऐसा लिखना पड़ रहा है और यह हिब्रू भाषा में नहीं है क्योंकि मैं चाहता हूं कि भारतीय भाई-बहन भी इसे समझ सकें। यह काफी लंबा है इसलिए मैं चाहता हूं कि आप मूल बात पहले जान लो। आपको शर्म आनी चाहिए।’
एक अन्य ट्वीट में राजदूत ने लिखा कि- आप वापस इजरायल जाकर सोचिएगा कि आपने क्या कहा है। हम इजरायल के प्रतिनिधि के रूप में यहीं पर रहेंगे।’
दोस्ती का दिया हवाला
गिलन ने आखिर में कहा कि भारत और इजरायल के लोगों की दोस्ती काफी मजबूत है और आपने इसे जो नुकसान पहुंचाया है उसका कुछ भी असर नहीं होगा। एक इंसान के रूप में मुझे शर्म आती है और हमारे मेजबान से मैं माफी मांगना चाहता हूं। ‘
इजरायल के काउंसिल जनरल भी आग बबूला
वहीं इजरायल के काउंसिल जनरल कोब्बी शोशानी भी आईएफएफआई के जूरी हेड की टिप्पणी पर भड़क गए हैं। उन्होंने जूरी हेड के बयान को गलत बताते हुए कहा, ‘जब मैंने फिल्म देखी तो मेरी आंखों से आंसू निकलने लगे थे। यह फिल्म देखना आसान नहीं था। मुझे लगता है कि इसे इस्राइल में भी दिखाया गया था। हम यहूदी हैं, जो भयानक चीजों से पीड़ित हैं और मुझे लगता है कि हमें दूसरों की पीड़ा को समझना होगा।’
यह भी पढ़ें – द कश्मीर फाइल्स : IFFI के लोगों को कहां दिखेगी सच्चाई!
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि गोवा में आयोजित हुए 53वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के आखिरी दिन जूरी हेड और इजरायल के फिल्म मेकर नादव लैपिड ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को वल्गर बताया, जिसके बाद से फ़िल्मी गलियारी से लेकर राजीनतिक गलियारे तक नादव लैपिड के विवादित बयान पर सियासत गरमा गई है ।