Israel-Hamas war: रफा में इजराइली सेना पर घातक हमला, धमाके में 8 सैनिकों की मौत

जिसमें इजराइल को भी समय-समय पर हमास के जवाबी कार्रवाई में खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है।

160

Israel-Hamas war: हमास (Hamas) के खात्मे के लिए चल रहे इजराइल (Israel) के अभियान को 15 जून (शनिवार) को झटका लगा है। हमास के मजबूत गढ़ रफा में हमास के भीषण धमाके (massive explosion) में 8 इजराइली जवानों की मौत (8 Israeli soldiers killed) हो गई। इसे पिछले कई महीनों में किये गये अब तक का सबसे घातक हमला कहा जा रहा है।

हमास के खात्मे के लिए इजराइल रफाह में व्यापक सैन्य अभियान चला रहा है। जिसमें इजराइल को भी समय-समय पर हमास के जवाबी कार्रवाई में खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है। इजराइल की सेना ने शनिवार को कहा कि दक्षिणी गाजा में किये गए एक विस्फोट में उसके आठ सैनिकों की मौत हो गई। यह विस्फोट रफा के ताल अल-सुल्तान क्षेत्र में शाम 5 बजे हुआ।

यह भी पढ़ें- Manipur Violence: मुख्यमंत्री के बंगले के पास मणिपुर सचिवालय में लगी भीषण आग

रफा ब्रिगेड को हराने की जरूरत
इजराइली सेना प्रवक्ता रीयर एड. डेनियल हगारी के मुताबिक यह धमाका हमास की तरफ से लगाए गए विस्फोटक या एंटीटैंक मिसाइल से किया गया। उन्होंने कहा कि हमें हमास के रफा ब्रिगेड को हराने की जरूरत है और हम संकल्प के साथ यह कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- T20 World Cup: नामीबिया को हराकर इंग्लैंड ने सुपर आठ की उम्मीदें रखीं बरकरार, डेविड विसे ने लिया सन्यास

1200 लोगों की मौत
उल्लेखनीय है कि इजराइल और फिलिस्तीन में पिछले करीब आठ महीने से लड़ाई चल रही है। इजराइली हमलों में फिलिस्तीन में भीषण तबाही को देखते हुए इसे रोकने के वैश्विक प्रयास किए जा रहे हैं। पिछले साल 7 अक्टूबर में इजराइल पर हमास आतंकवादियों के हमले में 1200 लोगों की मौत हो गई थी और 250 लोगों को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इजराइल ने हमास के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया था।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.