IT Raids: रायपुर (Raipur) और राजनांदगांव (Rajnandgaon) जिले में आईटी की टीम (IT team) ने 21 मार्च (गुरुवार) को सुबह जमीन और रियल एस्टेट कारोबारी (real estate dealer) के ठिकानों पर छापा मारा (raided bases) है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सेंट्रल और भोपाल यूनिट की टीम अलग-अलग ठिकानों पर दस्तावेज खंगाल रही हैं। इस कार्रवाई में 15 से अधिक ऑफिसर दस्तावेज की जांच कर रहे हैं।
राजधानी रायपुर के रियल एस्टेट कारोबारी चंदू अग्रवाल उर्फ चंदू दाऊ के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीम जांच कर रही है। सत्ता के करीब रहे कुछ पूर्व नौकरशाह और कारोबारी के निवेश संबंधी कड़ी जुड़े होने की वजह से आयकर विभाग की टीम उनके ठिकानों पर पहुंची है। रायपुर में वीआईपी रोड अमलीडीह, देवेंद्र नगर और कटोरा तालाब इलाके में आईटी की टीम कार्रवाई कर रही है। फाइनेंस ब्रोकर प्रकाश लूनिया के ठिकानों पर भी आईटी टीम के पहुंचने की सूचना है। सुंदर कंस्ट्रक्शन के कई ठिकानों पर आईटी ने दबिश दी है। राजनांदगांव में जमीन कारोबारी संजय शर्मा के ठिकानों पर जांच की जा रही है।रायपुर के कटोरा तालाब, अमलीडीह, देवेंद्र नगर में टीम दस्तावेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy Case: अरविंद केजरीवाल के घर पूछताछ के लिए पहुंची ईडी, हो सकती है गिरफ़्तारी
ब्याज का बड़ा कारोबार
राजनांदगांव सर्किट हाउस रोड स्थित संजय शर्मा के यहां सुबह करीब 10 बजे रेड पड़ी है। चार गाड़ियों में सवार होकर इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं। संजय शर्मा का जमीन का बड़ा काम है और बहुत लंबे समय से ब्याज का बड़ा कारोबार है। शहर में कई जगह बड़े-बड़े कॉम्प्लेक्स और मकान किराए में दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग की केंद्रीय टीम और भोपाल यूनिट के लगभग 17 अधिकारियों की टीम इस कार्रवाई में शामिल है। हालांकि, अधिकृत जानकारी नहीं मिल सकी है लेकिन आईटी की इस छापेमारी में महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में पुराने हिसाब और लेन-देन की जानकारी बरामद होने की सूचना है।
यह भी देखें-
Join Our WhatsApp Community