भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) ने 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर और आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को घर-घर पहुंचाने का संदेश दिया है।
लद्दाख में 12 हजार फीट पर तिरंगा फहराने के बाद जवानों ने नागरिकों से 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा फहराने का आग्रह किया।
ये भी पढ़ें – कांवड़ मेला-2022ः इस तरह किया गया समापन
आईटीबीपी माउंटेन टेरेन बाइक अभियान की शुरुआत
आईटीबीपी के प्रवक्ता विवेक पांडेय ने 27 जुलाई को बताया कि इससे पहले लेह लद्दाख से एक उत्तर पश्चिम सीमांत आईटीबीपी माउंटेन टेरेन बाइक (एमटीबी) अभियान की शुरुआत की गई थी। यह अभियान लद्दाख के ऊंचाई वाले इलाकों से होते हुए कराकोरम दर्रे तक पहुंचेगा और 7 अगस्त, 2022 को लेह लौटेगा।