राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को हुए कन्हैयालाल तेली नृशंस हत्याकांड के दोनों मुख्य आरोपितों गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी को लेकर नेशनल जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम उदयपुर पहुंची। बताया जा रहा है कि आरोपितों से घटनास्थल की तस्दीक कराने के लिए उदयपुर लाया गया। टीम दोनों आरोपितों को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से लेकर शुक्रवार को ही उदयपुर पहुंच गई थी, शनिवार तड़के टीम उन्हें घटनास्थल पर लेकर पहुंची।
यह भी पढ़ें – लखनऊ-आनन्द विहार पूजा स्पेशल ट्रेन इस तारीख से चलेगी, आरक्षण शुरू
सूत्रों के अनुसार उदयपुर में दोनों आरोपितों को भूपालपुरा थाने में कड़े बंदोबस्त के बीच रखा गया। रात को शहर में कई जगह नाकाबंदी भी की गई। सुरक्षा कारणों से एनआईए की टीम शनिवार अलसुबह आरोपितों को लेकर घटनास्थल पर पहुंची। सबसे पहले आरोपितों को लेकर टीम मालदास स्ट्रीट स्थित कन्हैया लाल की दुकान पर पहुंची। तकरीबन 25 मिनट तक दोनों आरोपितों से मौके पर पूछताछ की गई। टीम ने उस स्थान को भी देखा, जहां पर आरोपितों ने हत्याकांड को अंजाम देने से पहले अपना वाहन पार्क किया था। इसके साथ ही आरोपितों के भागने के रास्ते के बारे में भी जानकारी जुटाई गई। आरोपितों को आयड़ स्थित उस दुकान पर भी तस्दीक के लिए ले जाया जा सकता है, जहां आरोपितों ने हथियार को धार लगवाई थी। हत्याकाण्ड के बाद वीडियो बनाने वाले स्थल सुखेर थानांतर्गत क्षेत्र में स्थित कारखाने पर भी ले जाया जा सकता है।
Join Our WhatsApp Community