Jagdalpur: नक्सलियों के मांद उत्तर बस्तर डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर कांकेर, नारायणपुर और गढ़चिरौली के सीमावर्ती क्षेत्र(Border areas of Gadchiroli) के गांवों में 12 से 16 जनवरी के बीच अभियान सूर्य-शक्ति शुरू(Campaign Surya-Shakti started) किया गया। इस अभियान में एसटीएफ, कांकेर डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और बीएसएफ की टीम(STF, Kanker DRG, Narayanpur DRG and BSF team) शामिल थी। जिसमें कई स्थानों पर पुलिस और नक्सली के बीच मुठभेड़(Encounter between police and Naxalite) हुई है। इस दौरान सुरक्षा बलों ने बड़ी मात्रा में नक्सलियों के डम्प सामग्री को बरामद(Naxalite dump material recovered) किया गया।
चार नक्सली गिरफ्तार
ऑपरेशन सूर्य शक्ति अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने संघन जंगल-पहाड़ियों पर नक्सलियों की बीजीएल बैरल ग्रिनेड लॉचर बनाने की फैक्ट्री को ध्वस्त किया गया और फैक्ट्री में ड्रिलिंग मशीन, पंचिंग मशीन आदि बरामद किया गया। इस दौरान 4 नक्सलियों आयतू राम नुरेटी, मनोज हिचामी, सुरेश नुरूटी एवं बुधुराम पद्दा सभी निवासी बिनागुण्डा थाना छोटेबेठिया को को गिरफ्तार किया गया है।
नक्सलियों के मंसूबो पर फेरा पानी
जब्त हथियार और गोला-बारुद को देखते हुए ऐसा प्रतीत होता है कि नक्सलियों ने सुरक्षा बलों, आम नागरिकों और सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाने के लिए बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री छुपाकर रखा गया था, जिन्हें संयुक्त अभियान के दौरान जब्त किया है। जप्त विस्फोटकों में बाईपाड ग्रिनेड लॉचर, 14 बीजीएल शैल, 2 एयर रायफल, दो मजल लोडिंग वैपन, एक 12 बोर बन्दूक, 03 इंसास मैगजीन, एक बुशनल टेलिस्कोप, 02 जनरेटर, बैंच क्लेंपिंग मशीन, ड्रिलिंग और पंचिंग मशीन, टेलरिंग शॉप, वर्दी और भारी मात्रा में राशन सामग्री जब्त किया गया है। ऑपरेशन सूर्य-शक्ति के दौरान घने जंगलों में नक्सलियों के अनेक डेरों को ध्वस्त किया गया। नक्सलियों के बनाये जा रहे हथियारों की फैक्ट्री को पकड़ा गया और बड़ी मात्रा में हथियार जब्त करके माड़ के अभेद इलाके में भी सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम किया है।
Ram Mandir Pran Pratistha समारोह को लेकर एनडीआरएफ सतर्क, इतनी टीमें अयोध्या में तैनात
जारी है अभियान
बस्तर आईजी सुन्दरराज पी. ने 17 जनवरी को जानकारी देते हुए बताया कि विगत दिनों बस्तर संभाग के अंतर्गत गैर कानूनी और प्रतिबंधित सीपीआई माओवदी संगठन के विरुद्ध एसटीएफ, डीआरजी, बीएसएफ एवं स्थानीय पुलिस बल लगातार नक्सल अभियान चला रहें हैं। जिसमें पुलिस बल ने कई नक्सल कैंप को ध्वस्त करने, 02 नक्सलियों के शव बरामद करने, नक्सलियों के बंदूक और गोला-बारूद जब्त किया है। वहीं 65 से अधिक नक्सल कैडर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।