जैन मुनि कामकुमार नंदी (jain Muni Kamkumar nandi) महाराज की हत्या (murder) हो गई है। इसको लेकर कर्नाटक (Karnataka) के जैन समाज में आक्रोष है। मुनि दिगंबर समाज (Digambar Jain) से थे। मुनि कामकुमार नंदी की हत्या करनेवाला उन्हीं का नजदीकी है। इस हत्या का कारण भी सामने आ गया है।
जैन मुनि कामकुमार नंदी महाराज 6 जुलाई से गायब थे। इस संदर्भ में पुलिस रिपोर्ट भी लिखाई गई थी। कामकुमार नंदी महाराज बेलगांव जिले के चिक्कोड़ी में निवास करते थे। वहां नंदी पर्वत आश्रम है, जिसमें पिछले 15 वर्षों से मुनि रहते थे। इस आश्रम से कामकुमार नंदी चैरिटेबल ट्रस्ट का संचालन होता था। गुरुवार को जब अचानक मुनि गायब हुए तो लोगों ने आसपास के क्षेत्र में ढूंढा, इसके बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष भीमप्पा उडारे ने पुलिस थाने में शिकायत लिखाई।
पुलिस को मुनि के करीबी पर हुई शंका
पुलिस जब जांच कर रही थी, उस समय उन्हें मुनि कामकुमार नंदी के आसपास रहने वाले एक व्यक्ति पर संदेह हुआ। जिसके बाद पुलिस उससे पूछताछ की। जिसमें उस व्यक्ति ने बताया कि, वह अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या कर दिया है। हत्या के बाद शव को टुकड़ों में करके नदी में फेंक दिया है।
ये भी पढ़ें – खालिस्तानी आतंक पर भारत की दो टूक, डोभाल और टिम बोरो में मुद्दे की बात
धन के लिए धर्म से धोखा
जैन समाज अहिंसा के मार्ग को कड़ाई से मानने वाला समाज है। लेकिन चिक्कोडी में हुई घटना आश्चर्य करनेवाली है। जैन मुनि के पास रहनेवाले सहयोगी ने बताया कि, उसने मुनि से पैसे लिया था। वह पैसा वह वापस नहीं कर पा रहा था। इसके दबाव में उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या कर दी। शव के टुकड़े किये और कटकाबावी गांव के पास नदी में उसे प्रवाहित कर दिया। पुलिस ने इसके बाद शव को ढूंढने की प्रक्रिया शुरू की लेकिन बारिश से प्रयत्न में दिक्कतें आ रही हैं।