जयंती विशेषः जानिये, हनुमान जी के मंदिरों में कैसी है तैयारी

198

चैत्र शुक्ल पूर्णिमा शनिवार, 16 अप्रैल को हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। शहर के काले हनुमान जी मंदिर, खोले हनुमानजी मंदिर, घाट के बालाजी मंदिर सहित सभी मंदिरों के विशेष आयोजन होंगे। इस बार हनुमानजी जन्मोत्सव पर विशेष संयोग रहेगा। चांदी की टकसाल स्थित काले हनुमानजी मंदिर में 15 अप्रैल को महंत गोपाल दास के सान्निध्य में रात्रि में हनुमान जी महाराज के सहस्त्र धाराभिषेक किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ रितु फलों के रस से अभिषेक होगा। इसके बाद मंदिर में हवन होगा।

युवाचार्य योगेश शर्मा ने बताया कि शनिवार, 16 अप्रैल को हनुमानजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। सुबह 11 बजे संगीतमय सुंदरकांड पाठ होंगे, शाम 7 बजे विशेष झांकी के दर्शन होंगे। भजन संध्या और महाआरती होगी।

खोले के हनुमानजी मंदिर
खोले के हनुमान मंदिर में तीन दिवसीय श्री हनुमान जन्मोत्सव 14 अप्रैल से शुरू हो गया है। श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा रहा है। पूर्व संध्या पर 14 अप्रैल को बनारस घराने के पद्मविभूषण से सम्मानित पं. छन्नूलाल मिश्र के शिष्य हेमंत कुमार आदि संगीत के सुरों के बीच मधुर राग-रागिनी के पारंपरिक भजनों की स्वर लहरियां बिखेरी। हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार, 16 अप्रैल को सुबह सात बजे 108 औषधि द्रव्यों और विभिन्न तीर्थों के जल से मंत्रोच्चार के साथ बजरंग बली को स्नान कराया जाएगा। सुबह नौ बजे अभिषेक कर षोडशोपचार पूजन किया जाएगा। सुबह 10 बजे राजभोग आरती में छप्पन भोग अर्पित किए जाएंगे। दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हवन होगा। शाम छह बजे से भजन संध्या होगी। 17 अप्रैल को शाम 5 बजे संगीतज्ञ पं. महेश दत्त शर्मा का हनुमान जी महाराज का व्याख्यान होगा।

श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर
हाथोज के श्री दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर में स्वामी बालमुकुंद आचार्य के सानिध्य में श्री हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव 16 अप्रैल को मनाया जाएगा। बालाजी महाराज की फूल बंगला झांकी सजाकर हनुमत नामावली से तुलसी दल और 1108 लड्डू अर्पित किए जाएंगे। इससे पूर्व ब्रह्म मुहूर्त में अभिषेक कर सुबह 7:15 श्रृंगार आरती की जाएगी। दोपहर 12:15 बजे राजभोग आरती एवं शाम 7:15 बजे सायं कालीन आरती की जाएगी। रात्रि 12:15 बजे शयन आरती होगी। रात्रि 8:15 से रात्रि 12:15 बजे तक 108 आसन पर श्री बालाजी सेवक परिवार की ओर से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा।

गुफा से निकलकर कर सकेंगे दर्शन
वहीं अंबाबाड़ी के संकट मोचन हनुमान मंदिर में 44वां हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा। एक दिन पूर्व सामूहिक सुंदरकांड पाठ का आयोजन हो रहे है जिसमें 500 भक्त एक साथ सुंदरकांड के पाठ कर रहे है। महासचिव सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षक गुफा में रामसेतु के दर्शन होंगे। दर्शनार्थी गुफा में से होते हुए मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर में राम सेतु सहित कई झांकियों के दर्शन होंगे।

शिव शक्ति हनुमान मंदिर में ऐसा है कार्यक्रम
इधर त्रिपोलिया बाजार के तंवर जी का नोहरा स्थित शिव शक्ति हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। महामंडलेश्वर पुरुषोत्तम भारती के सानिध्य में बजरंग बली का पंचामृत अभिषेक कर सिंदूरी चोला धारण कराया जाएगा। नवीन पोशाक धारण कराकर ऋतु पुष्पों से मनमोहक श्रृंगार किया जाएगा। विविध व्यंजनों का भोग लगाकर महाआरती की जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.