भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की जैसलमेर टीम ने मोहनगढ़ पंचायत समिति की ऑडिट की 20 जनवरी की रात से जांच आरंभ की है। टीम ने एक कार से पौने आठ लाख की नगदी को जब्त किया है। जिस पर यह जांच आरंभ की गई है। ऑडिट जांच में धांधली होने की आशंका बनी है।
यह भी पढ़ें – सेना को मिली बड़ी सफलता, घुसपैठ के कुछ दिन बाद ही इस आतंकवादी के भतीजों को किया ढेर
एसीबी को 20 जनवरी की रात गोपनीय सूचना मिली। जिस पर मोहनगढ़ पंचायत समिति की एक कार को जैसलमेर के चांधण मार्ग पर रुकवाया गया। टीम को कार की तलाशी में 7 लाख 74 हजार 500 रुपए मिले। कार में सवार अधिकारियों द्वारा सही जवाब नहीं मिलने पर उसे फिलहाल जब्त किया गया। जानकारी के अनुसार गत दिनों पंचायत समिति मोहनगढ़ की एक टीम जोधपुर ऑडिट पर आ रही थी। रात को वह वापस मोहनगढ़ लौट रही थी। तब एसीबी को इसकी सूचना मिली। इस पर कार को रूकवाने पर उसमें नगदी मिली। कार में सवार लोकल फंड ऑडिट टीम के सदस्यों ने एसीबी को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। एसीबी ने तीनों से पूछताछ की और बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
Join Our WhatsApp Community