शोपियां जिले के कापरेन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 11 नवंबर की सुबह से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक 2 आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिससे सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
एडीजीपी कश्मीर ने इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि मारा गया आतंकी कामरान भाई कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से संबंधित था। यह कुलगाम-शोपियां इलाके में सक्रिय था।
ये भी पढ़ें – इंडोनेशिया में मिलेंगे बाइडन और जिनपिंग, अमेरिका और चीन संबंधों पर वार्ता संभव
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को शोपियां के कापरेन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इस सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के जवानों ने साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
Join Our WhatsApp Community