जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13 मार्च को पुलवामा जिले से जैश-ए-मोहम्मद संगठन से जुड़े आतंकियों के चार मददगारों (ओवर ग्राउंड वर्करों) को गिरफ्तार किया है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर पुलवामा में तलाशी अभियान शुरू किया था। इस दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकियों के चार मददगार (ओवर ग्राउंड वर्करों) को गिरफ्तार किया है।
पुलिस में मामला दर्ज
गिरफ्तार ओवर ग्राउंड वर्कर की पहचान इम्तियाज अहमद राथर पुत्र मोहम्मद शबन राथर निवासी चेवा कलां, नसीर अहमद मलिक पुत्र अब्दुल हामिद मलिक निवासी वसूरा, रईस अहमद शेख पुत्र नबी शेख निवासी खानपोरा नेवा और यावर राशिद पुत्र रशीद गनई के रूप में की गई है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
सीआरपीएफ जवान पर हमला करने वाला आतंकी गिरफ्तार
इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 13 मार्च को एक आतंकी को ओवरग्राउंड वर्कर सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से हथियार भी बरामद किया है। इस आतंकी पर शोपियां में एक सीआरपीएफ के जवान की हत्या करने का आरोप है। शोपियां में सीआरपीएफ का एक जवान छुट्टी पर अपने घर आया था। 12 मार्च को एक आतंकी ने गोलीबारी कर उसे घायल कर दिया था। बाद में उसकी अस्पताल में मौत हो गई थी। इस हमले के आतंकी को पकड़ने वाले के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था। 13 मार्च को पुलिस ने आतंकी सहित एक ओवरग्राउंड वर्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई।
|