बिहार के सीवान जिले में इन दिनों आतंकवादियों के स्लीपर सेल के सक्रिय होने की खबरें हैं। इस बीच हत्या के प्रकरण में बंद एक आरोपी को आतंकियों से साठगांठ के आरोप में एनआईए ने हिरासत में लिया है। इस आरोपी को केंद्रीय एजेंसी अपने साथ जम्मू कश्मीर ले गई है।
ऐसा है आरोप
आतंकी संगठनों के साथ सांठगांठ रखने और हथियार बेचने के आरोप में उसकी गिरफ्तारी की बात सामने आ रही है।आरोपी युवक सीवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव के सल्ले इमाम खान का 26 वर्षीय पुत्र याकूब खान है।जो पिछले 5 महीनों से हत्या के मामले में सीवान जेल में बंद था। याकूब खान पर पहले से ही हत्या रंगदारी जैसे कई संगीन मामले दर्ज है। फिलहाल अभी उसके खिलाफ दो रंगदारी मामले में बेल मिल चुका है। जबकि एक हत्या मामले में जमानत मिलने के बाद दूसरे हत्या मामले में जेल में पिछले 5 महीनों से बंद है।
पहले भी ले जाया गया है एक आरोपी
उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी सीवान मण्डल कारा में बंद इरफान को एनआईए अपने साथ कश्मीर ले गयी थी । तब बताया गया था कि जम्मू कश्मीर के सोपियां में जैश – ए मोहम्मद संगठन के किसी सदस्य को पिस्टल की सप्लाई की गई थी। इसी सिलसिले में एनआईए युवक को ले गई थी ।
इधर, बाद में संगठन का सदस्य पकड़े जाने के बाद हथियार सप्लायरों का नाम उजागर हुआ था। उस समय सारण जिले के कई युवकों की गिरफ्तारी हुई थी। सारण जिले के पकड़े गए युवकों से पूछताछ में इरफान का नाम सामने आया था । इरफान मूल रूप से बड़हरिया थाना क्षेत्र के बभनौली गांव का रहने वाला है। जिले में हुए एक कांड में कार्बाइन रिकवरी मामले में उसका नाम सामने आने के बाद अदालत के सामने आत्मसमर्पण किया था। कुल मिलाकर सीवान इन दिनों एनआईए के राॅडार पर है।
Join Our WhatsApp Community