Jammu & Kashmir: अखनूर में एम्बुलेंस वाहन पर हमला करना भारी, जवाबी कार्रवाई में मौके पर ही ठोके गए तीन आतंकी

तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया है।

46
File Photo

Jammu & Kashmir: जिले के उपजिला अखनूर (Akhnoor) के बट्टल में 28 अक्टूबर (सोमवार) को आतंकियों (terrorists) ने सेना की एक एम्बुलेंस को निशाना बनाकर गोलीबारी (firing on ambulance) की, जिसके बाद चलाए गए तलाशी अभियान (search operation) के दौरान आतंकियों से मुठभेड़ (encounter with terrorists) हो गई, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार (three terrorists killed) गिराया। क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान फिलहाल जारी रखा है।

जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब सात बजे तीन आतंकवादियों ने सेना की एक एंबुलेस पर हमला किया। अखनूर के बट्टल गांव के शिव मंदिर के पास घात लगाकर बैठे तीन आतंकियों ने सेना के वाहन पर गोलीबारी की। इसके बाद क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू हुआ। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों के शवों के साथ हथियार व गोला-बारूद भी बरामद किया गया है।

यह भी पढ़ें- BJP Candidate Third List: भाजपा ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी, पूरी सूची यहां देखें

सेना की वर्दी में थे और हथियारों से लैस
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के साथ लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर के केरी बट्टल इलाके में बने एक शिव मंदिर में आतंकियों ने रात के अंधेरे में शरण ली थी। तीनों आतंकी सेना की वर्दी में थे और हथियारों से लैस थे। ऐसा माना जा रहा है कि आतंकी सीमापार से घुसपैठ कर भारतीय सीमा में घुसे थे। सोमवार सुबह 06ः30 बजे के करीब गांव के तीन बच्चे जब रोज की तरह शिव मंदिर में मत्था टेक कर ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे तो मंदिर में छुपे आतंकियों ने उन्हें रोक लिया।

यह भी पढ़ें- Hyderabad Fire: अवैध पटाखा दुकान में लगी भीषण आग; एक महिला घायल, वीडियो देखें

आतंकियों ने उनसे मारपीट की
आतंकियों ने बच्चों से फोन मांगा तो बच्चों ने इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उनके पास मोबाइल फोन नहीं है, जिस पर आतंकियों ने उनसे मारपीट की। इसके बाद एक ने उन पर बंदूक तान दी और उन्हें मंदिर से भाग जाने को कहा। इन तीनों आंतकवादियों को ट्यूशन सेंटर चला रहे एक मास्टर ने भी देखा। उसने बताया कि वह मंदिर के गेट पर था। जब उसने आतंकियों को देखा तो वह वापस चला गया।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.