Jammu-Kashmir: बारामूला मुठभेड़ में पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान जारी, मारे गए 2 आतंकवादी

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह बारामुल्ला जिले के वाटरगाम इलाके में अभियान शुरू हुआ।

131

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के बारामूला जिले (Baramulla District) में 19 जून (बुधवार) को हुई भीषण मुठभेड़ (Encounter) में दो आतंकवादियों के मारे (two terrorists killed) जाने की खबर है, जबकि दो सुरक्षाकर्मी घायल (two security personnel injured) हुए हैं। भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्सक्लूसिव तौर पर बताया कि हादीपोरा-बारामूला मुठभेड़ (Hadipora-Baramulla encounter) में दो आतंकवादी मारे गए हैं।

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद बुधवार सुबह बारामुल्ला जिले के वाटरगाम इलाके में अभियान शुरू हुआ। सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन आतंकवादियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें- Encounter: बारामूला के सोपोर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दोनों तरफ से फायरिंग जारी

आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना
बारामूला जिले के हादीपोरा गांव में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में एक जवान के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इलाके में 2 आतंकी फंसे हुए हैं। पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ ​​​​थाना सोपोर के हादीपोरा इलाके में शुरू हुई है। पुलिस और सुरक्षाबल मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। बुधवार को बारामूला जिले के सोपोर के रफियाबाद इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। हादीपोरा के लैसर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। दोपहर को इलाके में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को आता देख फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग जारी है।

यह भी पढ़ें- Delhi-Darbhanga Flight: दिल्ली-दरभंगा फ्लाइट में एक घंटे तक परेशान हुए स्पाइसजेट के यात्री

कल भी हुई थी फायरिंग
गौरतलब है कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किए जाने के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच फायरिंग शुरू हो गई थी। मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा, “क्षेत्र में आतंकवादियों के बारे में विशेष सूचना के आधार पर, पुंछ जिले में सुरक्षा बलों द्वारा घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया था और इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई।”

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.